लोकतंत्र के इस महापर्व पर मुंबई में मतदान जागरुकता ऑफर

Image result for मतदाता ऑफर

D.J.S News Dehradun : देशभर में इन दिनों चुनावी बयार बह रही है। लोकतंत्र के इस महापर्व का चौथा चरण आज समाप्त हो जाएगा। इस अवसर पर अधिक से अधिक मुंबईकर मतदान करें इसलिए मुंबई के कुछ व्यापारी, समाजसेवक मतदान करनेवालों को अलग-अलग स्कीम के माध्यम से प्रोत्साहित कर रहे हैं। कोई एक पेटी आम पर एक पेटी आम मुफ्त देने की बात कर रहा है तो कोई 50/- छूट सलून की सर्विस देने तो कोई फ्री में बुलेट सर्विसिंग की बात कह रहा है।
बता दें कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 1991 के बाद मुंबई में 53 प्रतिशत रिकार्डतोड़ मतदान हुआ था। हालांकि जानकारों की मानें तो आर्थिक राजधानी में और अधिक मतदान होना चाहिए। राजनीतिक पार्टियां, सामाजिक संगठन, डॉक्टर, कॉलेज व स्कूली छात्र लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी बीच परेल स्थित ‘बुलेट वर्ल्ड’ सर्विस सेंटर के मालिक ओमकार भोवर ने मतदान करनेवालों को फ्री में बुलेट सर्विस देने की बात कही है। उन्होंने बताया कि यदि किसी के पास रॉयल एनफील्ड (बुलेट) है और वह मतदान करता है तो उसे अपनी एक सेल्फी और गाड़ी की डिटेल्स प्ूूज्े://इदrस्.रदूइदrस्.स/९११२२२८३५९०४५३ पर डालनी होगी। इसके बाद उसके बुलेट की सामान्य सर्विसिंग मुफ्त में की जाएगी। दूसरी ओर मुंबई सेंट्रल स्थित प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट रिजवान बांगड़ीवाला ने मतदान करनेवालों की हेयर कटिंग, शेविंग आदि सुविधा पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट देने की बात कही है। रिजवान ने ‘दोपहर का सामना’ को बताया ‘यह न तो हम कमाने के लिए कर रहे हैं और न ही प्रचार के लिए। अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का उपयोग करें इसलिए हम उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं। जो कोई भी वोट डालकर हमारे पास एक सप्ताह के भीतर आएगा, उसका हम रजिस्ट्रेशन करेंगे और हमारे सलून में दी जानेवाली सुविधा आधे दाम में दी जाएगी। मुंबई में मतदान प्रतिशत बढ़े इसलिए सायन के समाजसेवक राजेश शिरोडकर ने मतदान करनेवालों को एक पेटी आम पर एक पेटी आम मुफ्त देने की घोषणा की है। ये आम उन्होंने अपने गांव से मंगवाए हैं, जिसे वे मात्र 400 रुपए प्रति पेटी बेच रहे हैं। ऐसे में आप मतदान कर उनके पास पहुंचते हैं तो 400 रुपए में आपको दो पेटी आम दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *