5अगस्त का दिन उत्सव के रूप में मनाएंगी समिति : अरुण खरबंदा


कांवली रोड दुकानदार समिति देहरादून के अध्यक्ष अरुण खरबंदा
5 अगस्त का दिन उत्सव के रूप में मनाएंगी समिति : अरुण खरबंदा

देहरादून : कांवली रोड दुकानदार समिति देहरादून के अध्यक्ष अरुण खरबंदा ने जानकारी देते हुये बताया की कांवली रोड दुकानदार समिति द्वारा संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया कि 5 अगस्त को अयोध्या के राम मंदिर निर्माण आधारशिला के अवसर पर कावली रोड को लड़ियों से सजाया जाएगा व 5 तारीख को 100 किलो देसी घी के हलवे का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया की सभी को पांच-पांच दीपक फ्री में दिए जाएंगे, सभी दुकानदार इसे उत्सव के रूप में मनाएंगे।कार्यक्रम में श्री राम के भजनों का गुणगान भी होगा व कोरोना वायरस को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
अध्यक्ष अरुण खरबंदा ने कहा की 5 अगस्त 2020 को भूमिपूजन और शिलान्यास न केवल मंदिर का है वरन एक नए युग का भी है। यह नया युग प्रभु श्रीराम के आदर्शों के अनुरूप नए भारत के निर्माण का है। यह युग मानव कल्याण का है। यह युग लोककल्याण हेतु तपोमयी सेवा का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *