देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : हर्षल फाउंडेशन ने मद्रासी कॉलोनी, रेस कोर्स के निवासियो को संबोधित किया। उन्हें सोशल डिस्टनसिग ओर सफाई के महत्व को समझाया ओर यह बता ने का प्रयास किया कि इन्ही के माध्यम से कॅरोना के विरुद्ध लड़ाई जीती जा सकती है। इस अवसर पर 100 से अधिक महिलाए एवम पुरुष उपस्तिथ थे। सभी को सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए खुले मे बैठाया गया। साथ ही मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, बिस्कुट एवम राशन आदि आवश्यकतानुसार वितरित किये गए। राशन मे गुलिस्ता खानम जी ने भी सहयोग किया।
इस अवसर पर रमा गोयल जी द्वारा मीडिया कर्मी गुलिस्ता खानम, अकील खान जी की टीम, अर्चना कपूर पार्षद, अनूप कपूर, PLV समीना जी आदि का भी सम्मान किया गया। अर्चना कपूर पार्षद, अनूप कपूर, प्रभा देवी, डॉ गोयल, सूंदर आदि लोग उपस्तिथ थे।