नयी दिल्ली। कोल इंडिया की इकाई वेस्टर्न कोलफील्ड्स लि. (डब्ल्यूसीएल) ने अपने कर्मचारियों और अंशधारकों के लिए मोबाइल और डेस्कटॉप एप ‘संवाद’पेश की है। यह एप सुझावों, प्रतिक्रिया और अनुभवों को साझा करने को वर्चुअल मंच के रूप में काम करेगी। कंपनी ने यह एप ऐसे समय पेश की है जबकि कोविड-19 संकट के मद्देनजर तमाम संगठन वर्चुअल माध्यमों का इस्तेमाल बढ़ा रहे हैं। कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा कि संवाद कर्मचारियों और अंशधारकों के लिए मोबाइल और डेस्कटॉप एप है। यह एप सुझाव, जानकारी या अनुभव साझा करने के वर्चुअल मंच के रूप में काम करेगी। त्वरित प्रतिक्रिया टीम सवालों और अन्य जानकारियों पर सात दिन की अवधि में जवाब देगी। वेस्टर्न कोलफील्ड्स ने एक डिजिटल निगरानी प्रणाली ‘डब्ल्यूसीएल आई’भी शुरू की है जो कंपनी की 15 खानों के परिचालन की चौबीसों घंटे निगरानी करेगी। कंपनी के कुल कोयला उत्पादन में इन खानों का हिस्सा 70 प्रतिशत है। इस प्रणाली से कोयले के भंडार और साइडिंग पर कोयले की उपलब्धता की निगरानी भी की जा सकेगी।
Related Posts
December 4, 2024
0