अध्यक्ष पद के लिए चार ने जताई दावेदारी

देहरादून। हर्रावाला में भाजपा बालावाला मंडल के पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर गुरूवार को एक बैठक हुई। बैठक में रायशुमारी के बाद बालावाला मंडल में अध्यक्ष पद के लिए चार दावेदार सामने आए। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शूरवीर सिंह कठैत ने कहा कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र वर्तमान में प्रदेश की आर्दश विधानसभा होने के साथ-साथ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की विधानसभा सीट भी है, जिसे देखते हुए यहां भाजपाइयों को सारी गुटबाजियों से ऊपर उठकर पार्टी के हित में काम करना चाहिए।
यदि इस क्षेत्र में भी भाजपाई धड़ांे में बंटे नजर आए तो इसका गलत मैसेज पूरे प्रदेश में जाएगा। उन्होंने डोईवाला विधानसभा के सभी भाजपाइयों को एकजुट होकर पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर पार्टी कार्यकर्ता का लक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं का आम आदमी तक प्रसार प्रचार करना होना चाहिए। जिससे कि जनता के बीच सरकार की योजनाए पहंुचे। बैठक में रायशुमारी के दौरान अध्यक्ष पद के लिए चार लोगों ने दावेदारी की। जिनमें अशोक राज पंवार, प्रंशात खरोला, हर्षमणी बिज्लवाण, शांति कोठारी ने अपनी दावेदारी पेश की। इस मौके पर राज्य मंत्री दर्जाधारी बृजभूषण गैरोला, चुनाव अधिकारी श्याम पंत, सीता राम भट्ट सहित सुभाष बडंथ्वाल, संतोष सती, कमला बगवाड़ी, सबीता पंवार,बबीता रावत और सभी छह पार्षद व वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *