देहरादून |वक्त नही है मेरे पास यह वाक्यांश सरल भी है कठिन भी है पर जो वक्त है उस वक्त को बखूबी सुनहरा बनाने की कला कुछ ही लोगो मे होता है इसको सिद्ध किया है अन्नपूर्णना रोटी बैंक की पूरी टीम ने | अन्नपूर्णना रोटी बैंक के संस्थापक हर्ष चौहान अपना जन्मदिन प्रत्येक वर्ष जरूरतमंद बच्चों एवं वृद्ध लोगो के बीच मनाते आ रहे है इसी क्रम में इस वर्ष भी वह अपना जन्मदिन देहरादून स्थित एक वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के साथ मनाए | आज हर्ष चौहान के साथ विनायक ठाकुर, प्रीति नेगी, समाजसेवी रमनप्रीत कौर आदि ने इस खुशी के पल को आश्रम के बुजुर्गों के साथ व्यतीत किये | इनके साथ अन्नपूर्णना रोटी बैंक की पूरी टीम केक काटे और साथ ही साथ बुजुर्गों को खाने की समाग्री और साल देकर उनसे कुशल क्षेम किये |
Related Posts
December 3, 2024
0