अपने सपने ने लगातार चौदहवें दिन अब तक 1000 जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन

देहरादून | अपने सपने संस्था लॉक डाउन के शुरुआत समय से अब तक चौदहवें दिन तक “मैं हूं ना…” अभियान के तहत जरूरतमंद 1000 परिवारों को राशन वितरण कर उनके संकट को दूर करने का प्रयास किया है | इसी कड़ी में अपने सपने संस्था देहरादून के आजाद कॉलोनी, ओगल भट्टा , मद्रासी कॉलोनी में मजदूर दिहाड़ी एवं जरूरतमंद  160 परिवारों को आटा , चावल, रिफाइंड तेल वितरित कर इस कोरोना महामारी के संकट के घड़ी में उनके लिए मदद का हाथ बढाये | अपने सपने संस्था लॉक डाउन के शुरुआत से अब तक  ओगल भट्टा, टर्नर रोड, क्लेमनटाउन, कांवली रोड, जाखन, माजरा, मोहब्बेवाला, सेवलकंला, आजाद कॉलोनी, कौलागढ़ , मद्रासी कॉलोनी, क्लेमनटाउन स्थानों पर राशन वितरण का कार्य किया है | अपने सपने संस्था संस्थापक अरुण कुमार यादव ने कहा कि इस लॉक डाउन के दौरान लोगो को जागरूक करते हुए सन्देश भी दिया जा रहा है आप सभी घरों में रहे, एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी पर रहे , समय समय पर अपने हाथ साबुन या सैनिटाइजर से धोते रहे और अफवाहों से दूर रहे |  इस अभियान में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे कोरोना कर्मवीरो में अपने सपने संस्था संस्थापक अरुण कुमार यादव,  विकास चौहान , शीला कोटियाल , मीना यादव  , निधि , शशांक कोटियाल , राष्ट्रीय वन अकादमी के ट्रेनी आईएफएस अधिकारी ,  फूलचंद यादव, दीपिका , मांगेराम, सुनील शर्मा उनकी मित्र मंडली, सरोज पोखरियाल, नीना अग्रवाल, राज तनेजा, देव रावत , हिमांशु शर्मा, नरेश सिंह नयाल, आनंद स्वरूप कोठारी, अली असलम, सौरभ रघुवंशी,  अक्षय , हार्दिक, अमन, अभिषेक आदि रहे  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *