देहरादून। एशियन स्कूल की छात्रा सौम्या गर्ग ने शिक्षकों के साथ ही उत्कृष्ठ अंक प्राप्त कर अभिभावकों का भी मान बढ़ाया है। 97 प्रतिशत से पास सौम्या आगे की पढ़ाई करने के साथ अफसर बनना चाहती है। सौम्या के अंदर बचपन से कुछ करने का एक जुनून है। इनका मानना है कि शॉर्टकट से कभी सफलता हासिल नहीं की जा सकती है। इसके लिए नियमित रूप से पढ़ाई करनी पड़ती है। गर्ग का मानना है कि जीवन में बगैर लक्ष्य निर्धारण के सफलता हासिल नहीं की जा सकती है। इसके लिए किताब से दोस्ती करना सबसे मजबूत माध्यम होगा। इधर, परिणाम आने के बाद छात्रों के साथ ही अभिभावक काफी उत्साहित नजर आये। एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बेहतर परिणाम के पीछे बच्चों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और स्कूल प्रबंधन का सहयोग है। सौम्या गर्ग को गणित में 99, अंग्रेजी में 96, हिंदी में 95, एसएसटी में 95 और आईटी में 100 अंक मिले हैं।
