देहरादून। पटेलनगर पुलिस ने 5.70 ग्राम अवैध स्मैक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। जनपद में नशे के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर ने चौकी इंचार्ज बाजार नवीन जोशी के नेतृत्व में गठित टीम ने पुरानी सब्जी मंडी निरंजनपुर से एक आरोपी को 5.70 ग्राम अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोपी को न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जा रहा है। आरोपी की पहचान शकूर अहमद निवासी ग्राम डोली तहसील पीलीभीत थाना जहानाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी ब्रह्मपुरी शिव मंदिर के सामने पटेल नगर के रूप में हुई। आरोपी के आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य जनपदों से जानकारी की जा रही है। बरामद स्मैक की कीमत 20 हजार रूपये बताई जा रही है।
Related Posts
October 8, 2024
0