आम आदमी पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत किया जा रहा

देहरादून। आम आदमी पार्टी के डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं डोईवाला विधानसभा के प्रभारी प्रमोद कपरुवाण शास्त्री ने की। संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बहुगुणा ने किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री शास्त्री ने कहा की आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में घर घर जाकर ऑक्सीमीटर के द्वारा हर व्यक्ति की ऑक्सीजन जांच कर रहे हैं जिससे लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सके। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को बूथ स्तर पर नियुक्त करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा की डोईवाला विधानसभा क्षेत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की विधानसभा सीट होने के बावजूद विकास कार्यों के लिए इंतजार कर रही है। लगभग 10 वर्षों से राष्ट्रीय राजमार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है जिससे रोज कई कई लोग राष्ट्रीय राजमार्ग की घोर लापरवाही के कारण काल के ग्रास बन रहे हैं परंतु प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं। कई बार मार्ग निर्माण में तेजी लाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी वाह जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है परंतु 10 वर्ष गठित होने के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति जस की तस खड़ी है। उन्होंने कहा की राजमार्ग के किनारे बसे लोगों को एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को राष्ट्रीय राजमार्ग की लचर व्यवस्था के कारण भारी समस्या बनी रहती है और लोगों का कारोबार बंद के बराबर चल रहा है। शीघ्र ही आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की मांग को लेकर संबंधित विभाग के कार्यालय में तालाबंदी करेगी। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सती योगेश सती धन सिंह पवार कैपिंग कन्हैया भागवत यशवंत नेगी दया रावत दमयंती नेगी मंजू शर्मा शांति नेगी राजू धीमान महेश गौतम आदि कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *