देहरादून। देश व्यापी अभियान के तहत सोमवार को राजधानी देहरादून के गांधी पार्क मेें वामपंथी दलों भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, माकर्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व एम एल ए के संयुक्त तत्वाधान धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया।ज्ञापन के माध्यम से रोजगार मे सार्वजनिक निवेश बढाकर रोजगार सृजन करना, रोजगार न मिलने तक बेरोजगारी भत्ता देने, न्यूनतम मजदूरी 18हजार रूपये देने, मन्दी के कारण जिन कामगारों की नौकरियाँ समाप्त हुई उन्हें जीवन यापन हेतु वेतन देना व एअर इण्डिया सहित अन्य संस्थानों के निजीकरण को रोके जाने की मांग की गयी है। वहीं मनरेगा आवटन बढाकर कम से कम 200दिन का रोजगार देने, कृषि संकट दूर करने के लिए एकमुश्त कर्ज माफी, ऊपज के डेढ़ गुना दाम, न्यूनतम् समर्थन मूल्य घोषित करना, वृध्दावस्था, विकलांग व विधवा पेंशन कम से कम 3 हजार करने की बात कही गयी है। धरने का नेतृत्व सीपीआई के राज्य सचिव का. समर भण्डारी, सीपीएम के राज्य सचिव राजेन्द्रसिंह नेगी, सी पीआई एम एल के राज्य सचिव राजा बहुगुणा ने संयुक्त रूप से किया। धरने मे संयुक्त रूप से सुरेन्द्र सिंह सजवाण,अशोक शर्मा, गंगाधर नौटियाल, बच्ची राम कौसवाल,इन्देश मैखुरी, कैलाश पाण्डेय, राजेंद्र पुरोहित ईश्वर पाल,अनन्त आकाश, लेखराज,शिवप्रसाद देवलीए दमयन्ती आदि प्रमुख थे।
Related Posts
January 16, 2025
0