देहरादून : ऋषिकेश। सोनी टेलीविजन के इंडियाज बेस्ट डांसर शो में प्रतिभाग कर तीर्थनगरी अपने शहर ऋषिकेश लौटे डांसर अमन शाह का सोमवार को जगह-जगह स्वागत किया गया। इसके बाद देहरादून रोड स्थित गढ़वाल महासभा के कार्यालय में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष डॉ.राजे सिंह नेगी ने अमन को पुष्पगुच्छ, शॉल ओढ़ाकर एवं भगवत गीता भेंटकर सम्मानित किया। अपने अभिनंदन समारोह से अभिभुत डांसिंग स्टार अमन शाह ने शहर वासियों का आभार जताते हुए कहा कि भले ही वे तमाम प्रयासों के बावजूद शो का विजेता नहीं बन पाए, लेकिन देश के सबसे बड़े डांसिंग मंच में मिडे अनुभव का लाभ उन्हें आगे बढ़ने के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा इस दौरान शहर के लोगों के साथ पूरे उत्तराखंड का उन्हें जो प्यार मिला, उससे वे अभिभूत हैं। कहा अपने हुनर को आगे बढ़ाने के लिए वह एक महीन बाद फिर मायानगरी की ओर रुख करेंगे। मायानगरी में वह दो महीने बाद आयोजित होने वाले एक डासिंग शो में प्रतिभाग करेंगे। युवाओं के लिए अमन ने संदेश देते हुए कहा कि अपने हुनर और प्रतिभा को दिखाओ सफलता आपकी कदम चूमेगी। इस अवसर पर महासभा के आचार्य विवेक चमोली, उत्तम सिंह असवाल, सतेंद्र चौहान, अंकित नैथानी, मयंक भट्ट, अंजली वर्मा, मोनिका पंवार, मनोज नेगी, अमन के पिता प्रकाश शाह, भाई कुनाल शाह,चंद्रकांता जोशी उपस्थित थे।