उत्तराखंड में कोविड-19 के 264 नए मरीज मिले,

 देहरादून । उत्तराखंड  में  कोविड-19 कोरोना वायरस  ने बुधवार को  मौत का तांडव मचा दिया  । एम्स ऋषिकेश में सात और सुशीला तिवारी अस्पताल में  6 कोविड-19  पॉजिटिव मरीजों के साथ ही  कुल 14 मरीजों की मौत हो गई । प्रदेश मे  264 नए मरीज मिलने से  उत्तराखंड में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 13125 हो गया है। देहरादून में 108 और नैनीताल में 60  मरीज मिले हैं  । 
408  मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। अब तक प्रदेश में 9132 मरीज  ठीक हो चुके हैं  । उत्तराखंड में  3865 एक्टिव केस हो गए हैं  ।
प्रदेश में अब तक  178 कोरोना  संक्रमितों  की मौत विभिन्न बीमारियों के चलते हो चुकी है।  अकेले देहरादून में अब तक  94, नैनीताल में 37 , हरिद्वार में 21 और उधम सिंह नगर में 11 कोरोना  संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
पॉजिटिव मरीजों में   2655 मरीज   जनपद  देहरादून के हैं, जिनमें  27 माइग्रेटेड केस  शामिल हैं । हरिद्वार में सबसे ज्यादा 3206 जिनमें 10 माइग्रेटेड, उधम सिंह नगर में 2394 ,नैनीताल में  1942 और टिहरी गढ़वाल में  801 पॉजिटिव मरीज हैं। उत्तराखंड में डबलिंग रेट  31.11 दिन हो गया है जबकि रिकवरी रेट  69.05 प्रतिशत
हो गया है। उत्तराखंड में   जो 264 नए  मरीज सामने आए हैं। उनमें देहरादून 108 जिनमें 58 प्राइवेट लैब,    ,  हरिद्वार 39 जिनमें प्राइवेट लैब से 6  , नैनीताल 60   ,उधम सिंह नगर 7 जिनमें प्राइवेट लैब से 7   ,टिहरी गढ़वाल 3 जिनमें प्राइवेट लैब से 1 ,चंपावत 19, पौड़ी गढ़वाल 13 जिनमें प्राइवेट लैब से 1 , रुद्रप्रयाग 1 और उत्तरकाशी के 1   मरीज  शामिल है। 205 केस प्राइवेट लैब से सामने आए हैं।
  प्रदेश से 6604  लोगों के सैंपल कोविड-19 जांच के लिए  भेजे गए। 4601 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है ।  देहरादून में 680 सरकारी और  प्राइवेट लैब्स  से  114 रिपोर्ट नेगेटिव मिली है । देहरादून से 781 के सैंपल जांच के लिए भेजे गए ।प्रदेश से  अब तक 279961 लोगों के सैंपल  कोविड-19  जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें 245055 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
प्रदेश में  विभिन्न  लैब से 15869 लोगों की  जांच रिपोर्ट मिलना बाकी है । .
प्रदेश में 5812 लोगों के सैंपल रिपीट हुए है ।
उत्तराखंड में कोविड-19 के 13225 पॉजिटिव मरीजों में से 3865 एक्टिव केस रह गए हैं, जिनमें अल्मोड़ा में 41 , बागेश्वर 31, चमोली 81, चंपावत 103 ,देहरादून 677, हरिद्वार 995, नैनीताल 597, पौड़ी गढ़वाल 82 ,पिथौरागढ़  42, रुद्रप्रयाग 61 , टिहरी गढ़वाल 174, उधम सिंह नगर 844 और  उत्तरकाशी में
137 मरीज भर्ती हैं ।  उत्तराखंड में 408 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी  दी गई। जिनमें  देहरादून 10 , नैनीताल 29,, उधम सिंह नगर 20,  पौड़ी गढ़वाल 2, चमोली 13, टिहरी गढ़वाल 23, बागेश्वर 3, चंपावत दो, और उत्तरकाशी के 131 मरीज शामिल हैं।
अब तक 9132 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है  । उनमें  अल्मोड़ा 340 , बागेश्वर 159,  चमोली 133, चंपावत 121, देहरादून  1857, हरिद्वार 2179, नैनीताल 1307, पौड़ी गढ़वाल  259 ,पिथौरागढ़ 171, रुद्रप्रयाग 91, टिहरी गढ़वाल 625, उधम सिंह नगर 1538 और उत्तरकाशी के 352 मरीज शामिल हैं ।
उत्तराखंड में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 69.05
पर पहुंच गया है।   अब तक उत्तराखंड में जितने सैंपल्स की जांच हुई है उनमें से 5.12 प्रतिशत का  कोविड-19 के लिए रिजल्ट पॉजिटिव आया है।   उत्तराखंड में  390 हॉट  स्पोटस कंटेनमेंट जॉन है। जिनमें देहरादून 8, हरिद्वार 333, उत्तरकाशी  1, नैनीताल 25, टिहरी 3, बागेश्वर एक और उधम सिंह नगर में 19 हॉटस्पॉट कंटेनमेंट जोन हैं।

मृतकों में 2 माह का बच्चा भी शामिल
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को कोविड-19 पॉजिटिव जिन 14 मरीजों की मौत अलग-अलग बीमारी के चलते हुई है उनमें 2 माह का बच्चा भी शामिल है। उत्तराखंड में अब तक कोविड-19 संक्रमित जिन 178 मरीजों की मौत हुई है, उनमें यह सबसे कम उम्र की मौत है। बुधवार को 2 माह के इस बच्चे की मौत सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल हल्द्वानी में इलाज के दौरान हुई है। हालांकि मौत  के कारण कोविड-19 कोरोनावायरस के अलावा कई अन्य बीमारियां भी बताई गई है। बुधवार को सबसे ज्यादा 7 मरीजों की मौत अकेले एम्स ऋषिकेश में हुई है, जबकि एक मरीज की मौत दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई है। वही 6 कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की मौत सुशीला तिवारी राज के अस्पताल हल्द्वानी में हुई है। मृतक मरीजों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं। कोविड-19 पॉजिटिव सभी मरीजों की मौत की जो रिपोर्ट आई है उनमें अन्य बीमारियों का भी उल्लेख किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *