उत्तराखंड में 10000 से ज्यादा लाभार्थियोें को पहुंचाया लाभ

पंतनगर। नेस्ले इंडिया अपने फ्लैगशिप अभियान, नेस्ले हैल्दी किड्स प्रोग्राम के दस साल पूरे होने का उत्सव मना रहा है। यह कार्यक्रम लाभार्थियोें के बीच पोषण, स्वास्थ्य एवं सेहत के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए विकसित किया गया है। नेस्ले हैल्दी किड्स प्रोग्राम लाभार्थियोें के विकास में योगदान देता है और समुदायों में सेहतमंद जीवनशैली को प्रोत्साहित करता है, तथा उन्हें वो जानकारी प्रदान करता है, जिसे उनके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।  यह कार्यक्रम 2009 से चल रहा है और अच्छे पोषण एवं कुकिंग की सर्वश्रेष्ठ विधियों, अच्छी हाईजीन और शारीरिक फिटनेस बढ़ाने के बारे में जागरुकता बढ़ा रहा है। यह कार्यक्रम दो माध्यमों से आगे बढ़ाया जाता है, पहला छः क्षेत्रीय विश्वविद्यालयों के साथ गठबंधन में और दूसरा एनजीओ मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के साथ। पिछले तीन सालों में इस कार्यक्रम ने स्कूल की उपस्थिति में 29 प्रतिशत, हाथ धोने की प्रक्रिया में 18 प्रतिशत, हरी सब्जियां खाने में 37 प्रतिशत और सप्ताह में कम से कम तीन बार फल खाने की प्रक्रिया में 18 प्रतिशत वृद्धि करने में योगदान दिया है। नेस्ले हैल्दी किड्स प्रोग्राम उत्तराखंड में 10000 से ज्यादा लाभार्थियोें को लाभ पहुंचा चुका है।  डाॅ. डी. के. अग्रवाल को उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें पीएचडी चैंबर आॅफ काॅमर्स के द्वारा डिस्टिंग्विश्ड इंटरप्रेन्योरशिप अवार्ड शामिल है। उन्हें सीईओ मैग्जीन द्वारा ‘‘2017 के 30 सर्वाधिक सफल उद्यमियों’’ में से एक के रूप में चुना गया। उन्हें नेशनल सिटिजन गिल्ड, नई दिल्ली द्वारा नेशनल सिटिजंस का पुरस्कार दिया जा चुका है। रोल माॅडल एवं उल्लेखनीय लीडर बनने के लिए एशियन काॅन्फेडरेशन आॅफ बिजनेस द्वारा उन्हें आईपीई-बीएफएसआई लीडर अवार्ड दिया गया एवं सीएमओ एशिया द्वारा ब्रांड स्लैम लीडरशिप अवार्ड दिया गया। इसके अलावा भी उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *