देहरादून : उत्तराखंड के छह जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। जबकि देहरादून सहित चार जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
प्रदेश में अगले चार-पांच दिनों तक लगातार भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि पहाड़ के जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 12 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में अधिकांश जगह बारिश होने की संभावना है।
इस दौरान पिथौरागढ़, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जबकि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। 13 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और टिहरी जिलों में अधिकांश स्थानों में बारिश होने की संभावना है।
जबकि शेष जिलों में अनेक जिलों में बारिश होगी। इस दौरान नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 14 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में अधिकांश जगह बारिश हो सकती है।
देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और पौड़ी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 15 जुलाई को देहरादून,टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में अधिकांश जगह बारिश हो सकती है।
जबकि कई जगह गरज के साथ बौछारें गिर सकती हैं। इस दौरान देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। 16 जुलाई के बाद भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।