देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह की कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिससे पूरे कांग्रेसमें उत्साह की लहर फैल गई है। उन्होंने बताया कि प्रीतम सिंह पिछले कुछ दिनों से पृथकावास में चले गए थे, परंतु उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने से अब उनके विधानसभा सत्र में शामिल होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। उन्होंने बताया कि उधर प्रतिपक्ष के नेता इंदिरा हृदयेश का भी स्वास्थ्य सुधर रहा है और उम्मीद है कि स्वस्थ होते ही वह जल्द ही उत्तराखंड लौट जाएगी। इस बीच उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं विजय सारस्वत अजय सिंह मनीष नागपाल नवीन जोशी गरिमा द सोनी लालचंद शर्मा समेत तमाम नेताओं ने प्रीतम सिंह के कोरोना नेगेटिव निकलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि उनके योग्य नेतृत्व में कांग्रेश दिन दूनी रात चैगुनी प्रगति करने का सिलसिला जारी रखेगी।
Related Posts
December 3, 2024
0