कांग्रेस ने भाजपा के सवालों को बताया हास्यास्पद

देहरादून। कोरोना काल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस जहां कोविड-19 और लॉकडाउन की दुश्वारियों, क्वारंटाइन सेंटरों की बदहाली पर ताबड़तोड़ वार कर रही है। वहीं बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस से सात सवाल पूछे हैं। इससे नाराज कांग्रेस ने बीजेपी उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन के बयान को उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की संज्ञा दी है।
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बीजेपी के उत्तराखंड मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन के उस बयान को ढकोसला बताया है जिसमें उन्होंने उत्तराखंड कांग्रेस से सात सवाल पूछने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि डॉ. भसीन के बयान में दम नहीं है क्योंकि उन्होंने जो सवाल कांग्रेस से किए हैं। उससे प्रतीत होता है कि बीजेपी की हालत काफी खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी प्रदेश में निरंतर बढ़ती जा रही है। इस दौरान क्वारंटाइन सेंटरों की बदहाली की वजह से लोगों की मौतें हो रही हैं। ऐसे में जान बचाने में विफल साबित होने वाली बीजेपी कांग्रेस को कोस रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित तमाम कांग्रेसी नेताओं ने देश भर में विपक्ष के नेताओं के रूप में जो रचनात्मक सहयोग बीजेपी सरकार को दिया आगे भी देगी। लेकिन, बीजेपी कोरोना संक्रमण की रोकथाम की बजाय उल्टा कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहरा रही है। उन्होंने बीजेपी के बयानों को हास्यास्पद बताते हुए वहीं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ भसीन ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए सात सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी कांग्रेस पार्टी शवों और महामारी पर राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। आरोप लगाया कि बीजेपी कोरोना काल में प्रदेश की जनता का सहयोग करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *