हरिद्वार। कैबिनेट एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने सीसीआर सभागार में 15 जुलाई से शुरू होने वाले कांवड़ मेले की तैयारियों के सम्बंध में सभी विभागों की बैठक ली। उन्होंने कांवड़ मेले में तीर्थनगरी में भक्तिभाव से आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या के हरिद्वार आने की सम्भावना जतायी। उन्होंने इस बार मेले में कांवड़ यात्रियों के पर हेलीकाॅप्टर से पुष्प वर्षा करने की भी बात कही। मेले को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाआंे की जानकारी जिलाधिकारी दीपेंद्र चैधरी तथा एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से ली। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी कांवड़ मेला संपन्न कराने के लिए तैयार है। कांवड़ क्षेत्र को प्रशासनिक दृष्टि से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बांट कर दायित्व सौंपे गये हैं। मंत्री सतपाल महाराज ने पुलिस प्रशासन को श्रद्धालुओं के साथ धैर्यपूर्ण व्यवहार और संयमित भाषा शैली का प्रयोग करने के निर्देश दिये। उन्होंने जीआरपी के अधिकारियो को कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान चलने वाली ट्रेनों का प्लेटफार्म नम्बर समय आदि किसी भी प्रकार की सूचना समय से प्रचारित प्रसारित की जाये, अचानक किये जाने वाले परिवर्तन से रेलवे सेवा का प्रयोग करने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ता है और माहौल खराब होता है। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन को निर्देश दिये कि कांवड़ यात्रा के धार्मिक महत्व का अनुभव हरिद्वार पहुंचते ही श्रद्धालु कर सके इस प्रकार से विज्ञापन प्रचार प्रसार किया जाये। नगर निगम व अन्य विभागों की ओर से बनने वाले सभी शौचालय स्थाई बनाये जायें जिनका प्रयोग हरिद्वार के सभी धार्मिक पर्वो में किया जा सके। साथ ही नगर निगम अपनी ओर से बायोडिग्रेबल पदार्थो से बनी कांवड का निर्माण सभी को इसके प्रयोग के लिए प्रेरित करे। यात्रा के दौरान चलने वाले सभी सार्वजनिक वाहनों तथा होटल ढाबांे आदि पर की रेट लिस्ट प्रचारित हो। जिन भी स्थानों पर यात्रा मार्ग में पार्किंग बनायी गयी है सभीमें प्रकाश व्यवस्था सुचारू हो। बैठक में मेयर नगर निगम अनिता शर्मा, जिलाध्यक्ष बीजेपी जयपाल चैहान, एडीएम ललित नारायण मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, सभी एसडीएम सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।