किसानों के क्रेडिट कार्ड की बढ़ाई जाए अवधि – सोलंकी

देहरादून 8 अगस्त =उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हमारे अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी के माननीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सुरेंद्र सोलंकी ने कृषि मंत्री को पत्र रख कर किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा लोन की अवधि 31 अगस्त तक को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाने के लिए मांग की। किसान क्रेडिट जो जल्द ही भुगतान करने की तिथि आ गई है जुलाई माह मे कहा गया था कि जो किसान यह लोन नहीं दे पाएंगे उनको 3 प्रतिशत ज्यादा ब्याज देना होगा। महामारी के दौरान ऐसा फरमान जारी करने का अर्थ है कि कृषी प्रधान देश मे जहां सब से अधिक लोगों का रोजगार टीका हुआ है उनको सरकार की तरफ से मदद तो दूर उन पर अत्याचार किया जा रहा है जो कि बिल्कुल सही नहीं है। जिन भी किसानों ने KCC के जरिए लोन लिया हुआ है यदि वे उस रकम को 31 अगस्त तक लौटा देंगे तो उन्हें मात्र 4 प्रतिशत ब्याज ही लगेगा। इस तारीख के बाद लोन चुकाने वाले किसानों को 7 प्रतिशत ब्याज चुकाना होगा। पर हालात आज और भी गंभीर हो गए है महामारी पैर पसार रही है और किसानों को ना पिछली फ़सल मे ज्यादा मुनाफा हुआ ना आने वाले समय में हालात सुधरने की कोई उम्मीद है। इसके अलावा देश के कई इलाकों मे किसान बाढ़ की समस्या से भी जुझ रहे है, ऐसे में किसान लोन कैसे चुकाएगा? किसान कॉंग्रेस आपसे किसानों के प्रति सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की आशा करते हुए मांग करता है कि किसानों का कर्ज़ माफ किया जाए। इस लोन की तारीख को तुरंत बड़ा कर 31 मार्च 2021 किया जाए क्यूंकि महामारी के प्रकोप से किसान सब से ज्यादा जुझ रहा है उसे तुरंत राहत की आवश्यकता है।
अगर इस पत्र पर 16 अगस्त तक कार्यवाहि नहीं हुई तो किसान कॉंग्रेस बाध्य है किसानों की मुश्किलें को हल करने के लिए उनके अधिकार दिलाने के लिए सड़कों पर उतरेगी।

सुरेंद्र सोलंकी ने कहा किसानों की तरफ से ये सरकार कोई सुध नहीं ले रही और यह चिंता का विषय है इस गूंगी भरी सरकार को किसानों पर दया नहीं आयी पूंजीपतियों पर आती है, और इनका यही रवैय्या रहा तो किसान कॉंग्रेस को सड़कों पर उतर कर इस गूंगी बहरी सरकार को जगाना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *