रूड़की। मलकपुर चुंगी, रुड़की पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, रुड़की के छात्र-छात्राओं द्वारा कावड़ ले जाने वाले शिव भक्तों की सेवा हेतु प्राथमिक उपचार शिविर तथा प्रसाद वितरण शिविर अध्यापकों व् प्राचार्य के अनुरक्षण में लगाया गया। जिसमे स्काउट के बच्चों, अध्यापकों एवं प्राचार्य ने अपने हाथों से आने जाने वाले कावड़ियों को प्रसाद वितरण के रूप में उन्हें हलवा बांटा। गर्मी में थके हुए कावड़ियों को ग्लूकोज और स्वच्छ सादा पानी पिलाया गया, जिसको पीकर कावड़िए तृप्त नजर आये शारारिक रूप से थके हुए कावड़ियों के छालों व् घावों पर छात्रों ने अपने हाथों से मलहम लगाया तथा पैर दबाकर उनकी सेवा की तथा उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए रूडकी विधायक प्रदीप बत्रा ने भी कावड़िए की सेवा करते हुए बच्चांे की इस सेवा भावना की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से ही भारत के उज्जवल भविष्य का निर्माण होगा और बच्चे देश और धर्म के प्रति अपनी जिम्मेदारियो को समझेंगे। विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार त्यागी ने कहा कि दृ समाज में सेवा का अवसर हमें बड़े पुण्यों के बाद मिलता हैं इसलिए हमें सेवा को ईश्वर का रूप मानना चाहिए और हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग यह यात्रा नहीं कर सकते हैं वो इन कावड़ियों की सेवा करके भी पुण्य लाभ कम सकते हैं। इन कार्यो के द्वारा विद्यार्थियो में सेवा भाव उत्पन्न कर सकते हैं। इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं के साथ एसके दीक्षित, पूनम, नीलम सिंह,, पहल सिंह, सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
March 18, 2025
0