D.J.S News Dehradun : केदारनाथ पुलिस का एक बार फिर मानवता भरा रूप उजागर हुआ । कल रात्रि में लगभग 7 बजे घोड़ा पड़ाव पर एक 13 वर्षीय बालक आदित्य जो अपनी माँ एवम बहिन के साथ यात्रा करने आया था, अपने परिवार से बिछुड़ गया था। आदित्य काफी भीगा हुआ था ठंड से कांप रहा था। यह देख कर वंहा मौजूद सब इंस्पेक्टर अरविंद बहुगुणा और कांस्टेबल दीपक ममगाईं ने आदित्य के घरवालों से संपर्क किया जो कि उस समय लिनचोली में थे। तत्पश्चात उक्त पुलिस कर्मी उस बालक को चौकी में लेकर आये और परिवार की तरह आदित्य के कपड़े बदलकर उसको अपने बिस्तर पर सुलाया। 3 घंटे बाद रात्रि में आदित्य की माँ एवम बहिन ठंड से ठिठुरती चौकी पहुंची। अपने बेटे आदित्य को आराम से सोता देख कर जोरों से रोने लगी जिसपर पुलिस द्वारा महिला का ढांढस बढ़ाया गया। मां की ममता देख कर और अपने बेटे से लिपटकर रोता देख कर पुलिस भी कुछ देर के लिए किंकर्तव्यविमूढ़ हो गयी। फिर कॉन्स्टेबल दीपक ममगाईं के द्वारा आदित्य को फिर से अलग कपड़े पहनाये गए और पूरे परिवार को बारिश से भीगे सर को पोंछने के लिए तौलिया दिया गया। और सबको पीने के लिए गरम पानी दिया गया। हमेशा की तरह लगा कि आदित्य की माँ पुलिस को धन्यवाद कहेगी लेकिन उसके मुंह से एक शब्द पुलिस के लिए नही निकला क्योंकि उसका सारा ध्यान केवल और केवल आदित्य पर था। वह आज आदित्य पर अपनी सारी ममता न्यौछावर करने को तैयार थी। पर वहां पर एक नही दो मां थी। एक आदित्य की खुद की माँ करुणा महाजन एवम दूसरी कर्तव्य परायण और करुणामयी हमारी रुद्रप्रयाग पुलिस।