हरिद्वार। मंगलवार को सिडकुल एक निजी कंपनी में लिफ्ट और दीवार के बीच फंसकर एक कर्मचारी की मौत हो गई। मंगलवार को वह तीसरी मंजिल से सामान लेकर लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर पर आ रहा था। अचानक उसी समय केबिल टूट गई और लिफ्ट नीचे चली गई। कर्मचारी का शरीर लिफ्ट व दीवार के बीच फंस रह गया। उसी समय कंपनी कर्मचारी उसे सिडकुल के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहॉ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लिया। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से बिहार निवासी प्रिस पांडेय सिडकुल की निजी कंपनी में काम करता था।
सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि प्रिस पांडेय छह अक्तूबर को ही घर से लौटा था। उसके परिवार को हादसे की सूचना दे दी गई है।