
मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन
देहरादून। मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि केरला के मलप्पुरम जिले में इंसानी शर्मनाक करतूत और जाहिलेपने का ऐसा वाकया सामने आया है जिससे इंसानियत को शर्मसार करते हुए एक भूखी हथनी को पटाखों से भरा अनानास खिला दिया। पटाखे मुंह में ही फूट जाने से वह गर्भवती हाथिनी जख्मी हो गई और उसकी मौत हो गई। उसके साथ-साथ उसके बच्चे की भी मौत हो गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने इस घटना को बेहद शर्मनाक और बहुत ही निंदनीय बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केरला की सरकार से मांग की है कि इस घटना में जो भी लोग शामिल हो उनको तुरंत सजा दी जाए क्योंकि यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली और एक बेजुबान जानवर को मारने की है। इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जानकारी में यह भी आया है कि वह हथिनी गर्भवती थी और उसके गर्भ में एक बच्चा था जिससे 2 प्राणियों की जान गई है।