कोरोना का सबसे बड़ा हमला: 530 मरीज मिले

उत्तराखंड  में  16549  पहुंचा मरीजों का स्कोर  ,
  देहरादून में 170 और हरिद्वार में 80  मरीज मिले,
7094   लोगों की रिपोर्ट  नेगेटिव मिली,  8794 लोगों के सैंपल जांच को भेजें, विभिन्न जिलों में 4749 एक्टिव केस,  323 मरीजों को अस्पतालों से मिली छुट्टी, अब तक 11524 मरीज हो चुके ठीक , एम्स ऋषिकेश में 4 मरीजों सहित 6  की मौत
प्रदेश में अब तक कोरोना ले चुका 217 की जान 
देहरादून । उत्तराखंड  में  कोविड-19 कोरोना वायरस  का कहर लगातार बढ़ रहा है  । प्रदेश में   बुधवार को कोरोना के  सबसे बड़े हमले में   530  नए पॉजिटिव केस मिले हैं ।मरीजों का स्कोर बढ़कर 16549 हो गया है। एम्स ऋषिकेश में 4   कोविड-19   मरीजों सहित  6 की  मौत हुई है जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं ।    देहरादून में 170 , हरिद्वार में 80 और नैनीताल में 81  मरीज मिले हैं  । 323 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। अब तक प्रदेश में 11524 मरीज  ठीक हो चुके हैं  । उत्तराखंड में  4749 एक्टिव केस हो गए हैं  । प्रदेश में अब तक  217 कोरोना  संक्रमितों  की मौत विभिन्न बीमारियों के चलते हो चुकी है।  अकेले देहरादून में अब तक  107 , नैनीताल में 44 , हरिद्वार में 35 और उधम सिंह नगर में 17 कोरोना  संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पॉजिटिव मरीजों में   3302 मरीज   जनपद  देहरादून के हैं, जिनमें  30 माइग्रेटेड केस  शामिल हैं । हरिद्वार में सबसे ज्यादा 3998 जिनमें 11 माइग्रेटेड, उधम सिंह नगर में 3233 ,नैनीताल में  2336 और टिहरी गढ़वाल में 932 पॉजिटिव मरीज हैं। उत्तराखंड में डबलिंग रेट  25.45 दिन हो गया है जबकि रिकवरी रेट  69.64 प्रतिशत हो गया है। उत्तराखंड में   जो 530 नए  मरीज सामने आए हैं। उनमें देहरादून 170 जिनमें 121 प्राइवेट लैब ,  हरिद्वार 80 जिनमें प्राइवेट लैब से 17  , नैनीताल 81  ,उधम सिंह नगर 64 जिनमें प्राइवेट लैब से 34   ,टिहरी गढ़वाल 36 , पौड़ी गढ़वाल 25  , बागेश्वर 13,  रुद्रप्रयाग के 2   मरीज  शामिल हैं। 232 केस प्राइवेट लैब से सामने आए हैं।   प्रदेश से 8794  लोगों के सैंपल कोविड-19 जांच के लिए  भेजे गए। 7094 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है ।  देहरादून में 584 सरकारी और  प्राइवेट लैब्स  से 249 रिपोर्ट नेगेटिव मिली है । देहरादून से 1488 के सैंपल जांच के लिए भेजे गए ।प्रदेश से  अब तक 334979 लोगों के सैंपल  कोविड-19  जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें 296427 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।प्रदेश में  विभिन्न  लैब से 14882 लोगों की  जांच रिपोर्ट मिलना बाकी है । .
प्रदेश में 7121 लोगों के सैंपल रिपीट हुए है ।
उत्तराखंड में कोविड-19 के 16549 पॉजिटिव मरीजों में से 4749 एक्टिव केस रह गए हैं, जिनमें अल्मोड़ा में 37 , बागेश्वर 41, चमोली 79, चंपावत 83,देहरादून 914, हरिद्वार 1101, नैनीताल 662, पौड़ी गढ़वाल 121 ,पिथौरागढ़  24, रुद्रप्रयाग 48, टिहरी गढ़वाल 187, उधम सिंह नगर 1273 और  उत्तरकाशी में
179 मरीज भर्ती हैं ।  उत्तराखंड में 323 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी  दी गई। जिनमें  देहरादून 79 , हरिद्वार 84, नैनीताल 75,, उधम सिंह नगर 30,  पौड़ी गढ़वाल 2, टिहरी गढ़वाल 2, अल्मोड़ा 2, चमोली 3, रुद्रप्रयाग 26 व उत्तरकाशी के  20 मरीज शामिल हैं।
अब तक 11524 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है  । उनमें  अल्मोड़ा 376 , बागेश्वर 180,  चमोली 185, चंपावत 185, देहरादून  2251, हरिद्वार 2851, नैनीताल 1629, पौड़ी गढ़वाल  302 ,पिथौरागढ़ 210, रुद्रप्रयाग 140, टिहरी गढ़वाल 743, उधम सिंह नगर 1942 और उत्तरकाशी के 530 मरीज शामिल हैं ।
उत्तराखंड में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 69.64
पर पहुंच गया है।   अब तक उत्तराखंड में जितने सैंपल्स की जांच हुई है उनमें से 5.29 प्रतिशत का  कोविड-19 के लिए रिजल्ट पॉजिटिव आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *