कोरोना की बरसात जारी , 411 और मरीज मिले

उत्तराखंड में  मरीज बढ़कर हुए 10432
  हरिद्वार में सबसे ज्यादा 143 और देहरादून में 82 हुए संक्रमित
5114  लोगों के सैंपल जांच को भेजे ,  6746 लोगों की रिपोर्ट  नेगेटिव मिली,  विभिन्न जिलों में 3787 एक्टिव केस, कोविड-19 के 169 मरीजों को अस्पतालों से मिली छुट्टी, अब तक 6470 मरीज हो चुके ठीक , प्रदेश में  2  मरीजों की मौत,
प्रदेश में अब तक 136 मरीजों की हो चुकी मौत               
देहरादून । उत्तराखंड में मानसूनी सीजन में कोविड-19 कोरोना वायरस के मरीजों की लगातार बरसात हो रही है   । प्रदेश में   मंगलवार को 411 नए मरीज मिलने से  उत्तराखंड में पॉजिटिव  बढ़कर 10432 हो गये है।  हरिद्वार में सबसे ज्यादा 143 और देहरादून में 82 मरीज मिले हैं  । 169 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। अब तक प्रदेश में 6470 मरीज  ठीक हो चुके हैं  । उत्तराखंड में   3787 एक्टिव केस हैं  । मंगलवार को देहरादून में एक और नैनीताल में भी एक कोविड-19 मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक  136 कोरोना  संक्रमितों  की मौत विभिन्न बीमारियों के चलते हो चुकी है।  अकेले देहरादून में अब तक  80 और नैनीताल में 27  कोरोना  संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पॉजिटिव मरीजों में   2154 मरीज   जनपद  देहरादून के हैं, जिनमें  27 माइग्रेटेड केस  शामिल हैं । हरिद्वार में 2432 जिनमें 8 माइग्रेटेड, उधम सिंह नगर में 1865 ,नैनीताल में  1581 और टिहरी गढ़वाल में  637 पॉजिटिव मरीज हैं। उत्तराखंड में डबलिंग रेट  23.82 दिन हो गया है जबकि रिकवरी रेट  62.02 प्रतिशत हो गया है। उत्तराखंड में   जो 411 नए  मरीज सामने आए हैं। उनमें  अल्मोड़ा 36 जिनमें प्राइवेट लाइव 26,,देहरादून 82 जिनमें 12 प्राइवेट लैब, नैनीताल 49 जिनमें प्राइवेट लाइफ से 6  ,   हरिद्वार 143 जिनमें प्राइवेट लैब से 19  , उधम सिंह नगर 32 जिनमें प्राइवेट लैब से 31  , चंपावत 8 ,टिहरी गढ़वाल 39 जिनमें प्राइवेट लाइफ से 30, रुद्रप्रयाग 3, पौड़ी गढ़वाल 9  और उत्तरकाशी के 10  मरीज  शामिल है। 132 केस प्राइवेट लैब से सामने आए हैं। प्रदेश में जो 411 मरीज मिले हैं उनमें   बड़ी संख्या में  लोग  पूर्व में संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। ऐसे मरीजों में  हरिद्वार में 36,  अल्मोड़ा 12, देहरादून 24 ,नैनीताल 35  व उधम सिंह नगर में 6 केस सामने आये है। देहरादून में 58,  हरिद्वार 107.   उत्तरकाशी में 10, चंपावत में 8, उधम सिंह नगर 23, नैनीताल 9, पौड़ी गढ़वाल 9 , टिहरी गढ़वाल  में 39  पॉजिटिव मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है।   प्रदेश से 5114  लोगों के सैंपल कोविड-19 जांच के लिए  भेजे गए। 6746 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है ।  देहरादून में 355 सरकारी और  प्राइवेट लैब्स  से  169 रिपोर्ट नेगेटिव मिली है । देहरादून से 315 के सैंपल जांच के लिए भेजे गए ।प्रदेश से  अब तक 225618 लोगों के सैंपल  कोविड-19  जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें 200671 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रदेश में  विभिन्न  लैब से 10054 लोगों की  जांच रिपोर्ट मिलना बाकी है । .प्रदेश में 4461 लोगों के सैंपल रिपीट हुए । उत्तराखंड में कोविड-19 के 10432 पॉजिटिव मरीजों में से 3737 एक्टिव केस रह गए हैं, जिनमें अल्मोड़ा में 66 , बागेश्वर 18, चमोली 27, चंपावत 65,देहरादून 411, हरिद्वार 1104, नैनीताल 595, पौड़ी गढ़वाल 70 ,पिथौरागढ़  89, रुद्रप्रयाग 28, टिहरी गढ़वाल 114, उधम सिंह नगर 1054 और  उत्तरकाशी में 146 मरीज भर्ती हैं ।  उत्तराखंड में 169 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी  दी गई। जिनमें     , देहरादून 24 , हरिद्वार 53, नैनीताल 26,, उधम सिंह नगर 14,  पौड़ी गढ़वाल 1 , पिथौरागढ़ 23, अल्मोड़ा 4, बागेश्वर 14, उत्तरकाशी 3 और चंपावत के 3  मरीज शामिल हैं। अब तक 6470 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है  । उनमें  अल्मोड़ा 295,  बागेश्वर 145,   चमोली 92, चंपावत 95, देहरादून  1636, हरिद्वार 1315, नैनीताल 958, पौड़ी गढ़वाल  210 ,पिथौरागढ़ 114, रुद्रप्रयाग 76, टिहरी गढ़वाल 521, उधम सिंह नगर 799 और उत्तरकाशी के 213 मरीज शामिल हैं । उत्तराखंड में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 62.02 पर पहुंच गया है।   अब तक उत्तराखंड में जितने सैंपल्स की जांच हुई है उनमें से 4.94 प्रतिशत का  कोविड-19 के लिए रिजल्ट पॉजिटिव आया है।   उत्तराखंड में  479 हॉट  स्पोटस कंटेनमेंट जॉन है। जिनमें देहरादून 7, हरिद्वार 399, उत्तरकाशी  2, चंपावत 4, बागेश्वर एक, नैनीताल 27, टिहरी 2 और उधम सिंह नगर में 37 हॉटस्पॉट कंटेनमेंट जोन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *