कोरोना मरीजों की संख्या का आकड़ा जारी……

 देहरादून । उत्तराखंड  में  कोविड-19 कोरोना वायरस  का मानसून भी लगातार कहर बरपा  रहा है   । प्रदेश मे  रविवार को भी 235 नए मरीज मिलने से  उत्तराखंड में पॉजिटिव  बढ़कर 12175 हो गये है।   हरिद्वार में 55 और देहरादून में 49 मरीज मिले हैं  । 
कोरोना से  लड़ाई जीतने वाले 352  मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। अब तक प्रदेश में 8100 मरीज  ठीक हो चुके हैं  । उत्तराखंड में  3879 एक्टिव केस हो गए हैं  । रविवार को एक   कोविड-19 मरीज की मौत हुई है।
प्रदेश में अब तक  152 कोरोना  संक्रमितों  की मौत विभिन्न बीमारियों के चलते हो चुकी है।  अकेले देहरादून में अब तक  85, नैनीताल में 29 , हरिद्वार में 12 और उधम सिंह नगर में 11 कोरोना  संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
पॉजिटिव मरीजों में   2428 मरीज   जनपद  देहरादून के हैं, जिनमें  27 माइग्रेटेड केस  शामिल हैं । हरिद्वार में सबसे ज्यादा 2990 जिनमें 12 माइग्रेटेड, उधम सिंह नगर में 2244 ,नैनीताल में  1761 और टिहरी गढ़वाल में  741 पॉजिटिव मरीज हैं। उत्तराखंड में डबलिंग रेट  28.49 दिन हो गया है जबकि रिकवरी रेट  66.53 प्रतिशत हो गया है। उत्तराखंड में   जो 235 नए  मरीज सामने आए हैं। उनमें देहरादून 49 जिनमें 12 प्राइवेट लैब,    ,  हरिद्वार 55 जिनमें प्राइवेट लैब से 5  , नैनीताल 21  जिनमें प्राइवेट लैब 3 ,उधम सिंह नगर 21 जिनमें प्राइवेट लैब से 20  , चंपावत 3 ,टिहरी गढ़वाल 32 जिनमें प्राइवेट लैब से 30,  ,पौड़ी गढ़वाल  3,  चमोली 25 जिनमें प्राइवेट लैब अट्ठारह और उत्तरकाशी के 23 मरीज  शामिल है। 85 केस प्राइवेट लैब से सामने आए हैं।   प्रदेश से 5038  लोगों के सैंपल कोविड-19 जांच के लिए  भेजे गए। 3773 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है ।  देहरादून में 177 सरकारी और  प्राइवेट लैब्स  से  37 रिपोर्ट नेगेटिव मिली है । देहरादून से 689 के सैंपल जांच के लिए भेजे गए ।प्रदेश से  अब तक 260790 लोगों के सैंपल  कोविड-19  जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें 229387 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।प्रदेश में  विभिन्न  लैब से 14274 लोगों की  जांच रिपोर्ट मिलना बाकी है । . प्रदेश में 4954 लोगों के सैंपल रिपीट हुए । उत्तराखंड में कोविड-19 के 12175 पॉजिटिव मरीजों में से 3879 एक्टिव केस रह गए हैं, जिनमें अल्मोड़ा में 47 , बागेश्वर 24, चमोली 87, चंपावत 83 ,देहरादून 541, हरिद्वार 1095, नैनीताल 570, पौड़ी गढ़वाल 55 ,पिथौरागढ़  41, रुद्रप्रयाग 51, टिहरी गढ़वाल 189, उधम सिंह नगर 914 और  उत्तरकाशी में 182 मरीज भर्ती हैं ।  उत्तराखंड में 352 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी  दी गई। जिनमें     , देहरादून 20 , हरिद्वार 218, नैनीताल 85,, उधम सिंह नगर 7,  पौड़ी गढ़वाल 5 , अल्मोड़ा 1, चमोली चार, बागेश्वर एक, चंपावत 2, टिहरी गढ़वाल 4 और उत्तरकाशी के   5 मरीज शामिल हैं। अब तक 8100 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है  । उनमें  अल्मोड़ा 330 , बागेश्वर 154,   चमोली 107, चंपावत 115, देहरादून  1775, हरिद्वार 1873, नैनीताल 1161, पौड़ी गढ़वाल  239 ,पिथौरागढ़ 170, रुद्रप्रयाग 87, टिहरी गढ़वाल 550, उधम सिंह नगर 1318 और उत्तरकाशी के 221 मरीज शामिल हैं । उत्तराखंड में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 66.53 पर पहुंच गया है।   अब तक उत्तराखंड में जितने सैंपल्स की जांच हुई है उनमें से 5.04 प्रतिशत का  कोविड-19 के लिए रिजल्ट पॉजिटिव आया है।   उत्तराखंड में  471 हॉट  स्पोटस कंटेनमेंट जॉन है। जिनमें देहरादून 8, हरिद्वार 366, उत्तरकाशी  2, चंपावत 2, बागेश्वर एक, नैनीताल 51, टिहरी 3 और उधम सिंह नगर में 38 हॉटस्पॉट कंटेनमेंट जोन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *