खुद ही रखे अपने क्षेत्र को स्वच्छःटिंकल अरोड़ा

देहरादून। नशा मुक्त अभियान के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने मंगलवार को वार्ड 41 इंदिरापुरम के युवा साथियों के साथ पूरे वार्ड को सैनिटाइज करवाया । उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि अपना वार्ड, अपना घर सैनिटाइज करते रहें और घर से बाहर ना निकले । नशा मुक्त अभियान उत्तराखंड के अध्यक्ष टिंकल अरोड़ा ने कहा सरकार, सांसद या विधायक या पार्षद या नगर निगम के भरोसे घरों पर ना बैठे। अपने घर को अपने क्षेत्र को खुद ही स्वच्छ रखें। अगर आपका घर स्वच्छ होगा आपका क्षेत्र स्वास्थ रहेगा और देश भी तभी स्वच्छ और स्वस्थ रहेगा । उन्होंने लोगों से विनती करते हुए कहा कि लोग अपने घरों में ही रहे और मास्क का प्रयोग करें और प्रधानमंत्री मोदी और शासन प्रशासन का कहना मान कर देश को बचाएं । इस मौके पर उत्तराखंड नशा मुक्त अभियान के उपाध्यक्ष राज छाबड़ा ने बताया कि लोग ऐसे समय में भी केवल राजनीति करने से पीछे नहीं हट रहे है। सेवा, दान के नाम पर बस खुद की राजनीती चमका रहे है। उनसे भी अनुरोध है कि आपको जो देना है नजदीकी पुलिस स्टेशन में भेजे। खुद जा के घूम घूम के इस लॉकडाउन का उल्लंघन न करें और घर में ही रहे। इंदिरापुरम को सैनिटाइज करने का सहयोग करते हुए सभी युवा साथी नशा मुक्त अभियान उत्तराखंड के अध्यक्ष टिंकल अरोड़ा ,कासिम अली ,मोनू सिंह, विवो वासुदेवा, करण क्षेत्री, निखिल त्यागी, शुभम भारी, गौरव पराशर ,सहज खन्ना, शिखर मित्तल , गौरव पुंडीर ,शुभम खंडूरी ,देवेंद्र कथुरिया ,सोनू अरोड़ा आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *