गांधी जयंती की तैयारियों को लेकर एडीएम ने ली बैठक

अल्मोड़ा। महात्मा गाॅधी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियाॅ समय से पूर्ण कर ली जाय यह निर्देश अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल ने  जिला कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जनपद में प्रातः 6ः30 बजे प्रभातफेरी का आयोजन किया जायेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी मुख्य शिक्षाधिकारी की होगी इसके बाद ठीक 8ः00 बजे सभी सरकारी व अर्द्धसरकारी भवनों में ध्वजारोहण के साथ ही दोनों विभूतियों के चित्रों पर माल्यापर्ण होगा और राष्ट्रपिता के प्रिय भजनों को गाया जायेगा।  बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि 1 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें कुष्ठ रोगियों व डेंगू के मरीजों की जाॅच भी की जायेंगी। 02 अक्टूबर को जेल में स्वास्थ्य शिविर लगाकर रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे तथा फल वितरण किया जायेगा। 02 अक्टूबर को प्रातः 11ः00 बजे से बुजर्ग दिवस पर पथ संचलन होगा जो चैघानपाटा से अल्मोड़ा इण्टर कालेज तक होगा वहाॅ पर डे केयर सेन्टर द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 01 व 02 अक्टूबर को नगरपालिका मलिन बस्तियों सहित विभिन्न वार्डो में विशेष सफाई अभियान चलायेगा। अपर जिलाधिकारी ने यह भी बताया इस बार प्रत्येक ग्राम में गाॅधी जी के चित्र पर माल्यपर्ण के बाद स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठ रोगियों को फल वितरण किय जायेगा। 01 अक्टूबर को सभी विद्यालयों में निबन्ध प्रतियोगितायें वाद-विवाद प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी जिसमें गाॅधीवादी जीवन दृष्टि, गाॅधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओ पर विद्यार्थियों के मध्य वाद-विवाद प्रतियागिता, साक्षारता, महिलाओं बलिकाओ की उन्नति के लिए किये जा रहे कार्य, स्वतन्त्रता आन्दोलन में उत्तराखण्ड क योगदान, नमक सत्याग्रह, सादा जीवन उच्च विचार, खादी के प्रति लोगो को जागरूक करना सहित अन्य पर परिचर्चा होगी इस सम्बन्ध में उद्योग विभाग पृथक से कार्यक्रम करेंगे। 02 अक्टूबर को जिला पूर्ति अधिकारी शिशुगृह, बालिका निकेतन, नारी निकेतन में फल बाॅटेंगे। रेडक्रास सोसायटी व व्यापार मण्डल द्वारा चिकित्सालयों व कुष्ठ चिकित्सालय में फल वितरण किया जायेगा।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम समस्त खण्ड विकास कार्यालयों, उपजिलाधिकारी कार्यालयों सहित अन्य कार्यालयों मे भी मनाया जायेगा। प्रभात फेरी सहित अन्य कार्यक्रमों में सभी जिला स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि उन्हे जो भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसका अनुपालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक विद्यालय में स्वच्छता के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के साथ परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाय। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक कमल राम आर्य,परियोजना निदेशक नरेश कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मुकेश सांगुडी, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि बी0सी0 पंत, गिरीश मल्होत्रो, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भीम सिंह मेर सहित अनेक गणमान्य लोग व अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *