देहरादून ।गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार की प्रबंधक कमेटी ने जरूरतमंद 35 परिवारों को इस कष्ट की घड़ी में राशन प्रदान किया ताकि उनका चूल्हा जलता रहे ।
प्रातः कावली रोड स्थित छवीलबाग, खुडबडा मौहल्ला, धमावाला एवं चंद्रमनी के जरूरतमंद 35 परिवारों को राशन जिसमें चावल, आटा, आलू, दाल, प्याज, तेल, नमक, हल्दी , मिर्च, साबुन आदि शामिल था, प्रदान किया ।राशन प्राप्त कराने वालों में गुलशन सिंह, विकास गर्ग, रोहित आदि शामिल हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह , गुरबक्श सिंह राजन, देवेंद्र सिंह मान, सुरजीत सिंह , सतनाम सिंह , चरणजीत सिंह , राजेंद्र सिंह राजा आदि ने सहयोग प्रदान किया।