रुड़की। नगर व देहात क्षेत्र में मंगलवार को गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष में सामाजिक संगठनों व राजनीतिक के लोगों ने कार्यक्रम आयोजित कर अपने गुरुओं को याद करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। झबरेड़ा के अब्दुल रहमान अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डा. ईआर सिद्दीकी ने छात्राओं को गुरु का अर्थ समझाते हुए कहा कि गुरु ही मनुष्यों को अज्ञानता से ज्ञान की ओर ले जाता है। मंगलवार को नगर व देहात क्षेत्रों में गुरु पूर्णिमा का अवसर पर कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने गुरु के अर्थ को समझाते हुए विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। झबरेड़ा के अब्दुल रहमान अस्पताल में बाल स्वास्थ्य एवं महिला शिक्षा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम को समिति के पदाधिकारियों एवं अस्पताल के स्टाफ ने उत्साह के साथ मनाया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे समिति अध्यक्ष ईआर सिद्दीकी ने कहा कि मनुष्य को अज्ञानता से निकाल कर ज्ञान की ओर ले जाना वाला गुरु ही होता है। गुरु के कारण ही इंसान सही व गलत रास्ते को चुनता है। उन्होंनें समिति पदाधिकारियों एवं अस्पताल के स्टाॅप से कहा कि जो गुरु की इज्जत नही कर सकता वह दुनिया में किसी भी तरह की कामयाबी हासिल नही कर सकता। इस अवसर पर स्टाफ ने अपने गुरु को माला डालकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर समिति की ओर से पर्यावरण संरक्षण हेतू पौधें भी रोपे गये। कार्यक्रम में समिति उपाध्यक्ष अमानत रहमान, कोषाध्यक्ष बबीता दक्ष, सचिव पूजा जैन के अलावा डा. साबिर रहमान, मरयम रहमान, अमन, शिबा, मनीष, शबा, मुमताज व रचना आदि मौजूद रहे।
Related Posts
September 10, 2024
0
9वा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 सितंबर से
September 1, 2024
0