देहरादून। नवमी के अवसर पर सोमवार को प्रसिद्ध लोक कलाकार और हास्य रस के फनकार कृष्णा बगोट गैरसैंण के मंच पर नारद मुनि के भेष में पहुंचे। मौका था गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान की ओर से आयोजित मंडाण जागर में अपनी प्रस्तुति देना।इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रिगेडियर केजी बहल, वरिष्ठ राज्य आंदोलन कारी रविंद्र जुगरान, रघुबीर बिष्ट आदि ने किया। इस दौरान कृष्णा बगोट पूरे श्रृंगार के साथ नारद मुनि के रूप में प्रकट हुए। बगोट ने अपनी अनोखी शैली में मंडार जागर गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। थकुली, डौंर और वीणा की धुन पर जागर गाकर गैरसैंण के पंडाल में धमाल मचा दिया। उधर इस मौके पर गैरसैंण अभियान ने उत्तराखंड राज्य के ज्वलंत प्रश्नों को भी उठाया। मंडाण जागर के बारे में विचार रखते हुए अभियान के मुख्य रणनीतिकार मनोज ध्यानी ने कहा कि इस मंडाण जागर के जरिए कलयुग में नारद नगद नारायण के रूप में अवतरित हुए। जहां प्रत्येक सामाजिक पहलु की बुनियाद नगद लेने और देने पर आधारित हो गई है। अभियान का उद्देश्य है कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के दौरान जो शहीद हुए हैं वह नारद जी से बैकुंठ लोक में यह अनुरोध करते हैं कि नारद जी देवभूमि उत्तराखंड में एक बार भ्रमण कर आएं। जिसके लिए शहीदों ने अपने प्राण त्यागे थे वह उत्तराखंड न जाने कहां चला गया है। जागर के दौरान नारद संकल्प लेते हैं कि वह मंडाण-जागर लगाकर सबको संयुक्त रूप से जगाएंगे।मंडाण जागर में उत्तराखंड की विभूतियों तीलू रौतेली, वीर माधो सिंह भंडारी, गढ़वाल के वीर राजा अजय पाल, आदि को याद किया गया। साथ ही याद दिलाया गया कि उत्तराखंड शराब और नशे में डूबता जा रहा है। इसे बचाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम में नारद मुनि कृष्णा बगोट के साथ जागरियों में पं. भानु प्रसाद भट्ट, अनिल रावत, आनंद प्रकाश जुयाल, संजय थपलियाल, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, रविंद्र प्रधान, मदन भंडारी, सुशील कैंतुरा, जय नारायण बहुगुणा आदि शामिल रहे।प्रकाश चंद्र गौड़, अंकित बिष्ट, महिला मंच की निर्मला बिष्ट, कृपाल सिंह सरेज, संयुक्त नागरिक संगठन के महासचिव सुशील कुमार त्यागी, मनमोहन लखेडा, योगेश भट्ट, बेरोजगार यंघ के वीरेश चैधरी, उत्तराखंड कौशल्या डबराल वाहिनी की शकुंतला खंतवाल, सुशील विरमानी, उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के प्रदीप कुकरेती, शीशपाल सिंह बिष्ट, सुभाष रतूड़ी, भूपेंद्र सिंह, देवी प्रसाद व्यास, प्रकाश बिष्ट, मनोज कुमार बडोला, विकास नेगी, जंगपांगी सहित बड़ी संख्या में राज्य आंदोलनकारी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Related Posts
December 3, 2024
0