देहरादून। कोरोना काल में आम जन मानस, प्राइवेट कंपनियों के साथ ही कुछ सरकारी विभाग भी ऐसे हैं, जिन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इन सरकारी विभागों में से एक है गढ़वाल मंडल विकास निगम होटलों के साथ-साथ कुछ सरकारी विभाग के गेस्ट हाउसों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। इसके कारण इन सरकारी विभागों को करोड़ों का घाटा हुआ है। दरअसल, होटलों के साथ-साथ गढ़वाल मंडल विकास निगम और कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में इन सरकारी विभागों को 20-25 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। वहीं, अगर बात करें अगर पर्यटन क्षेत्र की तो इसे भी 51 करोड़ के टर्नओवर का नुकसान हुआ है। जिसमें करीब 50 फीसदी तो केवल चारधाम यात्रा से जेनरेट होता है। वहीं, जीएमवीएन की प्रबंध निदेशक ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि माइनिंग सीजन को देखते हुए निगम को भरोसा है कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। निगम की जो भी समस्याएं हैं। वो जुलाई, अगस्त और सितंबर में सामने आ जाएंगी। क्योंकि, विभाग पूरी तरह से एफडी पर ही निर्भर है। बताया जा रहा है कि विभाग के पास वर्तमान में 80 गेस्ट हाउस हैं, जिनमें से 31 गेस्ट हाउस को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐमें में विभाग अपने स्टाफ के कर्मचारियों को एफडी तोड़कर वेतन दे रहा है।
Related Posts
September 10, 2024
0
9वा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 सितंबर से
September 1, 2024
0