देहरादून। भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने भाजपा के खानपुर विधायक की सदस्यता रद्द करने एवं आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा सरेआम हथियारों को लहराते हुए उत्तराखण्ड एवं उत्तराखण्ड के शहीदों का अपमान किया गया। जिन्होंने उत्तराखण्ड निर्माण में अपनी शहादत दी थी उनके बारे में उनके द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया। ऐसे अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले विधायक की विधायकी को तुरन्त प्रभाव से समाप्त किया जाए एवं इनके विरूद्व आईपीसी की धाराओं में कानून सम्मत कार्यवाही की जाये। यह प्रदर्शन युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंन्द्र नेगी के नेतृत्व में किया गया।