देहरादून। छवानी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी तनु जैन ने ओएनजीसी को लॉक डाउन के समय देहरादून कैंट की जनता के लिए राशन की किट उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद प्रकट करते हुए सम्मनित किया। तनु जैन ने जानकारी दी कि ओएनजीसी की और से छवानी परिषद को राशन की किट उपलब्ध करवाई गई थी, जिससे लगभग 1500 परिवारों को राहत पहुँची है। प्रत्येक परिवार को लगभग 20 किलो राशन दिया गया है। इस अवसर पर छवानी परिषद की और से ओएनजीसी को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। इस दौरान ओएनजीसी के निदेशक (सीएसआर) रामराज द्विवेदी व नरेश सूद मौजूद रहे।
Related Posts
September 10, 2024
0
9वा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 सितंबर से
September 1, 2024
0