रुद्रप्रयाग। पुराने विकास भवन में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए हुए फरियादियों ने 52 शिकायतें दर्ज कराई। जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों में 38 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अवशेष शिकायतों के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्धारित एक सप्ताह के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए।
कहा कि निस्तारण की कार्यवाही से संबंधित शिकायतकर्ता को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें।जनता दरबार में ग्राम लोली के माधो सिंह असवाल ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे योजना द्वारा खेत बर्बाद करने व मुआवजा न देने, ग्राम सभा साकंरी (बणजंगरी) ने चारधाम आॅल वेदर रोड़ में छूटे हुए आबादी क्षेत्र में सड़क की चैड़ाई दस मीटर करने, समस्त ग्रामवासी जगोठ ने मानसून सीजन के दौरान बादल फटने के कारण गूल नोदरणा तोक से क्यार्की पीपल जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के संबंध में, विक्रम सिंह सजवाण ग्राम सौडी ने वार्ड नम्बर-दो अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत मुल्ली सौड़ी तोक में आवासीय बस्ती की सुरक्षा के लिए दीवार बनाये जाने, अनूप सेमवाल ग्राम चैण्डा भरदार ने ग्राम चैण्डा, सिरांई, मुरचैण्डा, पालिगाड में अभी तक चैराहों की बैटरी लाइट की व्यवस्था न होने, मुकेश चमोली ग्राम मरगांव ने स्यूंडी-टैंठी-पाटा मोटर मार्ग के डामरीकरण के समय क्षतिग्रस्त हुए ग्राम मरगांव में नागराजा मन्दिर के निर्माण का भुगतान, समस्त ग्रामवासी भटवाड़ी ने भूस्खलन के कारण माथ्यागांव भटवाडी पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने, विजय सिंह कप्रवान एवं श्रीमती रेखा देवी कपरवान ग्राम दरमोला ने मनरेगा योजना के अन्तर्गत पुश्ता निर्माण, कुमारी बवीता राजकीय बालिका इण्टर कालेज रूद्रप्रयाग ने बाल कल्याण से प्रतिमाह रूपये दो हजार मिलने वाली छात्रवृत्ति, चन्द्र बल्लभ चमोला ग्राम चामक ने ग्राम सभा चामक में मुल्यागांव (चामक) नामक तोक में पीने के पानी के लिए नल बिछाने, श्रीमती पुष्पा देवी ग्राम परकण्डी ने मृतक भैस का क्लेम दिलवाने, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी प्रसाद डिमरी ने विकासखण्ड जखोली की ग्राम पंचायत स्वीली भरदार के सेम भरदार में वन एवं सिविल भूमि में अवैध अतिक्रमण को हटाने, समस्त ग्रामवासी भटवाडी, जगोठ, बडेथ ने राजकीय इण्टर कालेज मणिगुह का रास्ता भटवाडी, बडेथ, क्यार्की, धिंधरण से पहाड़ी के ऊपर से गुजरता है, इसमें रेलिंग एवं सीसी मार्ग निर्माण के संबंध में शिकायत दर्ज की। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा पिछले जनता दरवार में दर्ज शिकायतों पर विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की गयी। इस अवसर अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डे, मुख्य विकास अधिकारी सरदार सिंह चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस. के. झा, उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र चैधरी, जिला अग्रणी बैक अधिकारी एस0एस0 तोमर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ रमेष नितवाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी केएन गैरोला, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एलएस दानू, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, सहित अन्य अधिकारी एवं फरियादी उपस्थित थे।