जमीन खरीद-फरोख्त वह पशु कटान को ले जाने के विरोध में कांग्रेस सेवा दल ने फूंका पुतला

हरिद्वार। कांग्रेसघ् सेवादल के कार्यकर्ताओ ने गैरसैण में जमीन की खरीद फरोख्त करने तथा हरिद्वार में पशु कटान कारखाना खोलने जाने की अनुमति देने वाली उत्तराखंड की भाजपा सरकार का पुतला फूंका तथा सरकार के विरुद्ध जमकर नारे बाजी की। कांग्रेस सेवादल की प्रदेश अनुशासन समिति के महामंत्री सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में सुबह 10-30 बजे रोड़ी बेलवाला हरिद्वार स्थित टैम्पू ऑफिस से हाथी वाला पुल तक  मार्च निकाला। कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर महानगर कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने सरकार के निर्णय के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया।  इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने कहा कि भाजपा सरकार पहाड़ की सबसे बड़ी दुश्मन हैं। गैरसैण में जमीन बेचने की अनुमति देकर राजधानी के मामले को दफन करने का प्रयास किया जा रहा हैं। रस्तौगी ने कहा कि भाजपा सरकार अनैतिक कार्य कर रही हैं। एक तरफ गैरसैण के मुद्दे को दफन करने के लिए जमीन बेचने की अनुमति दी जा रही हैं, तो दूसरी तरफ हरिद्वार जनपद में पशु कटान कार खाना खोला जा रहा हैं।  हद तो तब हुई जब अखाड़ा परिषद , संत समिति , हिन्दू सेना, विश्व हिंदू परिषद ,आरएसएस से जुड़े सन्त , महंत , महामंडलेश्वर , शंकरा चार्य  भी पशु कटान कारखाने पर मौन हो गए ,इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मंजू रानी , प्रदेश महिला सचिव लक्ष्मी मिश्रा, निजी सचिव डॉ0 जमशेद अली , डॉ0 अहसान इलाही ,परम जीत सिंह , अमृतलाल , हरद्वारी लाल , जगदीश भारद्वाज , अनिल चैहान , मोहित गुप्ता , मोहन सैनी, सतेंद्र कुमार , मिंटू यादव , रमेश कुमार , संजू गुप्ता , विक्की कुमार , मांगे राम , राजेन्द्र कुमार , सतीश कुमार  आदि अपने अपने विचार व्यक्त कर भाजपा सरकार को पहाड़ की दुश्मन बतलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *