देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज देहरादून की राजपुर विधानसभा अंतर्गत युवा कांग्रेस के कार्यकारी (जिला संयोजक) अमनदीप सिंह बतरा जी के निवास पर सोनियारसोई जो युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी व अन्य साथियों के सहयोग से संचालित की जा रही सोनियारसोई का निरीक्षण किया तथा जरूरतमन्दों को भोजन के साथ साथ कोरोना वायरस सुरक्षा हेतु “मास्क” भी वितरित किये। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सोनिया रसोई के माध्यम से क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रहे युवा कांग्रेस के सभी साथियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट के समय में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में तन-मन-धन से गरीबों व मजदूरों को खाद्यान्न सामग्री, अनाज, पका हुआ भोजन, मास्क, सेनेटाइजर सहित जरूरत का अन्य सामान उपलब्ध करवा कर उनकी हरसंभव सहायता कर रहे हैं ताकि कोई भी परिवार भूखा न सोये। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संकट से निपटने में असहाय व दिशाहीन दिखाई दे रही है, कोरोना वायरस जांच के लिये टेस्टिंग की संख्या बेहद कम है, पीपीई किट की कमी, रैपिड टेस्टिंग किट की अनुपलब्धता तथा टेस्टिंग सेंटर की कमी के कारण प्रदेश में कोरोना महामारी की सही स्थिति सामने नही आ पा रही है। उन्होंने कहा कि आज गरीबों, जरूरतमन्दों, दिहाड़ी व प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिये भी सरकार नाम की कोई चीज़ कहीं पर दिखाई नहीं दे रही है, सरकार घरों में कैद है लेकिन कांग्रेसजन सड़कों पर उतर कर राहत व बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं, इस विपदा के समय कांग्रेसजंनों द्वारा किये जा रहे राहत व बचाव कार्यों के लिये हम साथियों का आभार प्रकट करते हैं। इस दौरान महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व दर्ज़ामंत्री अजय सिंह, गिरीश पुनेड़ा, प्रदेश सचिव सीताराम नौटियाल, नवीन सिंह पयाल, मोहन काला, राजेन्द्र राणा, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप चमोली, गढ़वाल सोशल मीडिया अध्यक्ष विजय रतूड़ी, जिला उपाध्यक्ष अजय रावत, जिला संयोजक अमनदीप सिंह बत्रा, जिला महासचिव आशीष सक्सेना, प्रदेश संयोजक
आदि मौजूद रहे।