टेक्‍नो ने लॉन्‍च किया स्‍पार्क 5 प्रो

बेहतरीन मनोरंजन के लिये सेगमेंट में प्रमुख बिग डॉट-इन डिस्‍प्‍ले और पांच कैमरों से लैस

DEHRADUN  : दुनिया भर में मशहूर प्रीमियम स्‍मार्टफोन ब्रांड टेक्‍नो ने स्‍पार्क सीरीज में एक और नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है। इसका नाम है-स्‍पार्क 5 प्रो। इस नये स्‍मार्टफोन के लॉन्‍च के साथ टेक्‍नो ने अपनी स्‍पार्क सीरीज को मजबूत किया है। टेक्‍नो स्‍पार्क 5प्रो को ग्रेटर भारत की जरूरतों को पूरा करने के लिये डिजाइन किया गया है। य‍ह उन ग्राहकों के लिये एक बिल्‍कुल उपयुक्‍त स्‍मार्टफोन है, जो किफायती कीमत में प्रीमियम खूबियों से युक्‍त स्‍मार्टफोन खरीदना चाहते हैं।

स्‍पार्क 5 प्रो की कीमत10,499 रूपये है। इसमें 6.6′ का सुपर बिग एचडी+ डॉट-इन डिस्‍प्‍ले लगा हुआ है, जो 90.2% स्‍क्रीन टु बॉडी रेशो और 20:9 एस्‍पेक्‍ट रेशो की पेशकश करता है। इसका प्रभावशाली डिस्‍प्‍ले और चौड़ा एस्‍पेक्‍ट रेशो नये स्‍पार्क पर मूवी देखने और गेम खेलने का बेहतरीन अनुभव देगा।

स्‍पार्क 5 प्रो पर क्‍वॉड रियर कैमरा (16MP+2+2+AI Lens) में F1.8 एपरचर्स के साथ 16 एमपी के प्राइमरी एआई कैमरा लगा है। इसके साथ ही इसमें 120-डिग्री के अल्‍ट्रा-वाइड लेंस के और चौड़े फ्रेम्‍स को कैप्‍चर करने के लिये मैक्रो लेंस के साथ 2 एमपी का कैमरा भी मौजूद है। इतना ही नहीं, यह 4 सेमी के एक्‍सट्रीम क्‍लोज अप शॉट तथा 2एमपी डेप्‍थ लेंस से भी सुसज्जित है, जो आपको पोर्टेट जैसी बेमिसाल तस्‍वीरें क्लिक करने में मदद करता है। इन तस्‍वीरों को आप सोशल नेटवर्क्‍स पर शेयर भी कर सकते हैं। इसके अलावा, फोटोग्राफी को और भी मजेदार बनाने के लिये आप फ्रंट और रियर कैमरे दोनों पर ही एआर मोड का भी आनंद उठा सकते हैं। सेल्‍फी के शौकीनों के लिये, फ्रंट में ड्युअल फ्रंट फ्लैश के साथ 8एमपी का एआई डॉट-इन सेल्‍फी कैमरा भी लगा हुआ है। इसके अतिरिक्‍त, इस स्‍मार्टफोन की पेशकश एक एआई ब्‍यूटी मोड के साथ की गई है, जो बिल्‍कुल रियल और क्लियर सेल्‍फीज लेने में आपकी मदद करता है। रियर कैमरा में F1.8 लार्ज एपर्चर और क्‍वॉड फ्लैश एवं सेल्‍फी कैमरा में ड्युअल फ्लैश के साथ आप रात में या कम रौशनी में भी बिल्‍कुल साफ तस्‍वीरें खींच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *