ज़रूरतमंद लोगों की कच्चा राशन, मास्क सेनिटाइजर व सेनेटरी पैड्स बांट के कर रहे मदद
देहरादून। ट्विंकल अरोड़ा पिछले कई दिनों से ज़रूरतमंद लोगों की राशन बांट कर मदद कर रहे थे। वे जिस तरह लोगों की सेवा कर रहे है उसके लिए उन्हें विभिन्न संस्थाओं द्वारा कोरोना वारियर सम्मान दे कर सम्मानित किया गया।
इस बारे में ट्विंकल अरोड़ा ने कहा कि ये वक़्त लोगों की सेवा करने का है और वो कई दिनों से कच्चा राशन सेनेटरी पैड्स, सैनिटाइजर, मास्क आदि बांटे जा रहे है। इसी तरह से कई संस्थाए व लोग सेवा कार्य मे लगे है जो कि बहुत ही सराहनीय है। इसी सराहनीय कार्य को देखते हुए उन्हें कोरोना वारियर सम्मान दिया गया है।