देहरादून/विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि विकासखंड विकासनगर में भिन्न-भिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के हितों पर मोर्चा डकैती नहीं पड़ने देगा। कालसी-चकराता क्षेत्र के लोगों से मोर्चा अपील करता है की सिर्फ एक जगह ही वोट का प्रयोग करें, वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहें। पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि वर्षों से डबल वोट की वजह से विकासनगर क्षेत्र के लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है, नतीजा सभी चुनाव में जौनसार के मतदाताओं के डबल वोट होने व वोट डालने से क्षेत्र के लोग पिछड़ते जा रहे हैं। शर्मा ने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 17 व 18 के तहत एक ही जगह वोट होने का प्रावधान है तथा इसका उल्लंघन होने पर धारा 31 के तहत 1 वर्ष की सजा व जुर्माना दोनों का भी प्रावधान है। शर्मा ने कहा कि 11 अक्टूबर को कालसी क्षेत्र के चुनाव की वोटर लिस्ट व विकासनगर क्षेत्र की वोटर लिस्ट मोर्चा द्वारा सुरक्षित रख ली गई है, जिसका मिलान करने के उपरांत दोनों जगह की लिस्ट को न्यायालय की चैखट पर ले जाया जाएगा। पत्रकार वार्ता में दिलबाग सिंह, सुशील भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
January 16, 2025
0