देहारदून। कैंट विधानसभा क्षेत्र में डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तराखंड ’भाजयुमो उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक हरबंस कपूर ने कहा की डा० मुखर्जी देश के माहान चिंतक, राष्ट्रवादी, प्रखर वक्ता थे। उनके द्वारा खड़ा किया संगठन आज वट वृक्ष के रूप में पूरे देश को छांव दे रहा है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दर्जाधारी राज्य मंत्री रविंद्र कटारिया ने कहा की आज यदि कश्मीर में पर्मिट व्यवस्था खत्म हुई हैं तो उसका सारा श्रेय डा० मुखर्जी को जाता हैं। उनके द्वारा दो निशान-दो प्रधान नही चलेंगे के नारे ने नेहरू सरकार की चूलें हिला दी थी, जिसका परिणाम यह हुआ की सरकार को पर्मिट व्यवस्था खत्म करनी पड़ी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, भाजयुमो महानगर उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, सुरेश कुमार, गंगा सागर प्रजापति, प्रेम कुमार, ज्योति प्रजापति, कृपाल कश्यप, पीएल सेठ, जीतू, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्तिथ रहे।