देहरादून । जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय की टीम एवं नगर निगम की टीम ने बुधवार को टर्नर रोड क्षेत्र में लगभग 85 घरों को सर्वे किया गया जिसमें से 12 घरों में मच्छर का लारवा पाया गया। 298 कंटेनर चेक किए गए जिसमें से 30 कंटेनर में मच्छर का लारवा पाया गया , जिसे टीम ने नष्ट किया । क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया एवं कोरोनावायरस के पंपलेट वितरित किए ताकि सभी को डेंगू ,मलेरिया एवं कोरोनावायरस की जानकारी मिल सकेऔर जन सामान्य को गंभीर रोगों से बचाया जा सके। विगत वर्ष 2019 में 2 सितंबर तक कुल 687 डेंगू एलाइजा धनात्मक रोगी पाए गए थे। इस वर्ष अभी तक कोई भी डेंगू एलाइजा धनात्मक रोगी नहीं पाया गया है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है। भ्रमण के दौरान क्षेत्र के पार्षद ,नगर निगम के सुपरवाइजर , कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।
Related Posts
October 31, 2024
0