देहरादून । आशा कार्यकर्ती एवं फैसिलिटेटर की 16 टीमों ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में 523 घरों को चेक किया जिसमें से 36 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया । टीमों ने 2483 कंटेनर चेक किए जिसमें से 99 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया। सभी जगह पाया गया लार्वा टीमों ने नष्ट किया तथा सभी को डेंगू के प्रति जागरूक रहने के निर्देश दिए। सभी से डेंगू नियंत्रण में सहयोग करने के लिए कहा गया। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि बाकी टीमें लगातार क्षेत्रों में जाकर डेंगू का लार्वा चेक कर रही है तथा जन सामान्य को डेंगू के प्रति सचेत रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं। वर्तमान में डेंगू की स्थिति सामान्य है। इस वर्ष अभी तक जनपद देहरादून में कहीं पर भी डेंगू धनात्मक रोगी नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों और कार्यालय के बाहर डेंगू से बचाव और नियंत्रण के लिए जागरूकता वाले स्टिकर लगाए जा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सके।
Related Posts
January 16, 2025
0