तीसरे दिन खुली केदारनाथ धाम की यात्रा

फंसे हुये यात्रियों को भेजा गया केदारनाथ
केदारनाथ हाईवे पर दिन भर बांसबड़ा में ठप रही आवाजाही
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे सोमवार को मुनकटिया गणेश के अलावा बांसबाड़ा में घंटों तक बाधित रहा। सुबह से ही हाईवे पर मलबा आने के कारण वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी। हालांकि मुनकटिया में दोपहर तक सड़क मार्ग सही हो गया था, लेकिन बांसबाड़ा में हाईवे पर लगातार मलबा गिरता रहा। जिस कारण हाईवे पर दिनभर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई। बड़े वाहन हाईवे पर ही फंसे रहे।  बांसबाड़ा डेंजर जोन पर सोमवार दिनभर वाहनों की आवाजाही ठप रही। बांसबाड़ा में हाईवे पर दिनभर पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरते रहे। बार-बार हाईवे को खोलने का कार्य भी शुरू किया गया, लेकिन पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के कारण हाईवे नहीं खुल पाया। छोटे वाहन तो वैकल्पिक मार्गों से चले गये, लेकिन बड़े वाहन हाईवे पर ही फंसे रहे। बांसबाड़ा में आये दिन हाईवे बाधित होने से केदारनाथ धाम की यात्रा भी प्रभावित हो रही है। यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को घंटों तक बांसबाड़ा में हाईवे खुलने का इंतजार करना पड़ रहा है। बांसबाड़ा डेंजर जोन पर सफर करते समय दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर सोमवार को तीर्थ यात्रियों की आवाजाही शुरू हो पाई। मार्ग को छोड़ी में फिलहाल आवाजाही के लिये बनाया गया है। यहां पर खतरा बरकरार है। हालांकि सुबह सोनप्रयाग से सौ यात्री केदारनाथ धाम गये थे। लगातार पहाड़ी टूटने से दिक्कतें बढ़ सकती हैं। यात्री तीन दिनों से केदारनाथ धाम की यात्रा खुलने का इंतजार कर रहे थे। सोनप्रयाग, सीतापुर आदि स्थानों पर यात्री रूके हुये थे। हालांकि केदारनाथ धाम से नीचे आने वाले यात्रियांे को किसी तरह पैदल मार्ग से गौरीकुंड भेजा गया था। बरसात में केदारनाथ हाईवे के अलावा केदारनाथ पैदल मार्ग पर सफर करना खतरनाक साबित हो सकता है। हालांकि मार्ग पर पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीमें यात्रियों की सुरक्षा के लिये लगाई गई हैं। डीडीएम गुप्तकाशी के अधिशासी अभियंता प्रवीन कर्णवाल ने बताया कि पैदल मार्ग को आवाजाही के लिये खोला गया है। यात्रियों और घोड़े-खच्चरों की आवाजाही सुचारू हो गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *