रुड़की। उत्तराखंड में रुड़की के बंदा रोड पर बच्चे को पीटने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट कर दी। दबंगों ने गर्भवती महिला समेत चार लोगों को बुरी तरह मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। घायलों ने कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए मेडिकल कराया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित बंदा रोड पर निसार का मकान है। सोमवार सुबह परिवार की बच्ची आयशा पास की ही परचून की दुकान पर सामान लेने गई थी। आरोप है कि इस बीच दुकानदार ने किसी बात को लेकर बच्ची से मारपीट कर दी। बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को इसकी जानकारी दी। इस पर परिजन दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से मारपीट का कारण पूछा। आरोप है कि दुकानदार ने गालीगलौज कर उन्हें भगा दिया। कुछ देर बाद दुकानदार अपने परिजनों के साथ बच्ची के घर में घुस आया और मारपीट कर दी। बीचबचाव कराने आई महिलाओं के साथ भी मारपीट की। हमले में जीशान, निसार, शबनम और रानी गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है। पीड़ित पक्ष की ओर से दुकानदार व उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी गई है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दूसरे पक्ष ने मेडिकल कराया है।