देहरादून। कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में कहर जारी हैं ऐसी स्थिति में देहरादून में सिख समाज दिन-प्रतिदिन शहर में सेवा कर रहे है। सरबत दा भला गुरुद्वारा श्री गुरु अंगद देव जी भगत पूरन सिंह सेवक जत्थे की ओर से सभी धार्मिक स्थलों व घरों में जा कर श्री गुरु अंगद देव जी प्रबंधक कमेटी व सेवादारों के सहयोग से रोजाना सैनिटाइजर व जरूरतमदों परिवारों को भोजन व कच्चा राशन भी वितरित कर रहे हैं। प्रशासन के नियमानुसार सभी सेवा की जा रही है। भगत पूरन सिंह सेवक जत्थे की ओर से लॉकडाउन के चलते सेवा निरंतर जारी रहेगी।
