रुद्रप्रयाग। जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अन्तर्गत विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के तृतीय चरण में 16 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए अगस्त्यमुनि की 17 पोलिंग पार्टियों ने सोमवार को आवंटित मतदेय स्थलों के लिए प्रस्थान किया। रिटर्निंग आॅफिसर ने बताया कि विकासखण्ड के कई मतदेय स्थलों के लिए मतदान पार्टियों को पैदल दूरी तय करनी होती है, जिसके लिए तड़ाग, बछनी, भुनका, गडोरा, कांडा, पीड़ा, पाबौ, आगर, ग्वेफड़ आदि पार्टियों ने अपने गन्तव्य को प्रस्थान किया।रिटर्निंग आॅफिसर अगस्त्यमुनि पीएस सजवाण ने बताया कि विकासखंड अगस्त्यमुनि के मतदेय स्थल के लिए 207 मतदान बूथ हैं। उन्होंने बताया कि तृतीय चरण के 16 अक्टूबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए पन्द्रह अक्टूबर को प्रातः नौ बजे शेष 190 पोलिंग पार्टिया आवंटित बूथ हेतु भेजी जायेंगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरदार सिंह चैहान ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के सुचारू संचालन के लिए सभी विकासखंडों में तैयारियां चैकस कर ली गई हैं और सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रोंध्स्थलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी संवेदनशील मतदान स्थलों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस सेक्टर द्वारा भ्रमण कर स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये गये हैं और निर्वाचन सम्बन्धी सभी व्यवस्था दुरूस्त कर ली गई हैं। इस अवसर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीडीओ चक्रधर प्रसाद सेमवाल, एआरटीओ मोहित कोठारी, डीपीओ हिमांशु बडोला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।