देहरादून में दिव्यांग मिनी मैराथन 1 दिसंबर को

देहरादून। नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति द्वारा विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में 1 दिसंबर को दिव्यांगों द्वारा दिव्यांग जन प्रेरणा के तहत पर्यावरण संरक्षण एंव स्वच्छता के लिए देहरादून में दिव्यांग मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा।
यह रैली प्रातः सात बजे शुरु होगी। रैली में 300 से अधिक विकलांग शामिल होंगे।  
उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति के अध्यक्ष विजय कुमार नौटियाल ने कहा कि प्लास्टिक व पाॅलीथिन का कचरा दून के पर्यावरण में जहर घोलने का काम कर रहा है। यदि इसके प्रति आम आदमी जागरूक नहीं हुआ तो आगे चलकर इसके हमे और भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी समिति का उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को हर तरह से जागरूक करना है। जिससे कि वे आने वाले खतरों को पहले से ही भांप कर उससे बचाव की दिशा मे ंकाम करें। इसी उद्देश्य से उनकी समिति आगामी रविवार एक दिसंबर को दून में दिव्यांगों को लेकर जन जागरण अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली सुबह सात बजे गांधी पार्क से शुरू होकर कनक चैक, दून क्लब, कांन्वेट स्कूल, प्रेस क्लब से होते हुए हिन्दी भवन मंे जाकर संपन्न होगी। उन्हांेने बताया कि रैली को देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा , विधायक गणेश जोशी, खजान दास, हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर हिंदी भवन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डीजीपी कानून व्यवस्था अशोक कुमार, विशिष्ठ अतिथ के रूप में संयुक्त निदेशक गिरीश चंद्र पंचोली व भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डा. दर्शन कुमार शर्मा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में निशक्तजन सशक्तिकरण के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में दिव्यांग मिनी मैराथन में सभी प्रतिभागिया को संस्था के द्वारा प्रशस्तिपत्र एवं स्मृति चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डा. विजय कुमार नौटियाल ने कार्यक्रम की जानकारी दी। पत्रकार वार्ता में संस्था के पदाधिकारी दिनेश कंडारी, राजेंद्र सिंह तंवर, जीपी गुरुंग, राजेंद्र सेमवाल आदि उपस्थित रहे।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *