धूमधाम से मना राज कम्युनिकेशन की एमडी निशा छाबड़ा का जन्मदिन

देहरादून। राज कम्यूनिकेशन की एमडी निशा राज छाबड़ा का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर राजकम्यूनिकेशन के स्टाफ सिहित अन्य लोग भी मौजूद रहेे। जानकारी देते हुए राजकम्यूनिकेशन के चेयरपर्सन राज छाबड़ा ने बताया कि 3 जून को राज कम्यूनिकेशन की एमडी निशा राज छाबड़ा का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर ऑफिस का स्टाफ व कई अन्य लोगों ने केक काट कर उन्हें शुभकामनाए दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राज छाबड़ा ने बताया कि अभी तक कंपनी ने किसी का भी जन्मदिन इस तरह से सेलीब्रेट नहीं किया है यह पहला मौका है जब कंपनी की एमडी निशा राज छाबड़ा का जन्मदिन मनाया जा रहा है। इसके पीछे कोरोना के कारण बढ़ी रही टेंशन और डिप्रेशन भी एक वजह रहा कि पिछले बहुत दिनोें से काम पर जो असर इन हालातों का पड़ा है उससे सभी बहुत अवसाद में जी रहे थे जिसके लिए माहौल को खुशनुमा बनाया गया और सभी को एक बार फिर चीयर अप होने का मौका दिया गया। इस दौरान कोरोना को लेकर सभी सावधानियां भी बरती गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *