कभी भी हो सकती है जनधन की हानि
आरटीआई एसोसिएशन ने आयोग के अध्यक्ष को भेजा पत्र
विकासनगर। हयूमन राइटस एंड आरटीआई एसोसिएशन ने मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष को एक पत्र भेजकर शिकायत की है कि ढकरानी गांव तहसील विकासनगर में धड़ल्ले से नावघाट वाया भीमावाला से खनन सामग्री लेकर भारी वाहन आवागमन कर रहे हैं, जिसके चलते जनहानि होने की प्रबल संभावना है। जबकि यह मार्ग भारी वाहनों केक कमर्शियल उपयोग के लिए नहीं है। एसोसिएशन ने आयोग के अध्यक्ष से आग्रह किया कि आग्रह है कि प्रकरण का संज्ञान लेकर उचित आदेश पारित किए जाएं ताकि संभावित जनधन की हानि से प्रदेश और जनता को बचाया जा सके।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा व महासचिव भास्कर चुग ने शिकायती पत्र में कहा विभाग के स्वामित्व वाली सर्विस रोड जोकि शक्ति नहर के दाई और है और इसका रखरखाव भी विभाग द्वारा ही किया जाता है, इस मार्ग पर विद्यालय एवं आवासीय कालोनी स्थित है, साथ ही ढकरानी गांव के ग्राम वासियों द्वारा उक्त मार्ग का उपयोग रोजमर्रा के कार्याे के लिए किया जाता है। लेकिन इस मार्ग पर धड़ल्ले से नावघाट वाया भीमावाला से खनन सामग्री लेकर भारी वाहन आवागमन कर रहे हैं। जबकि यह मार्ग भारी वाहनों के कमर्शियल उपयोग हेतु नहीं है। कहा खनन सामग्री से भरे वाहनों के आवागमन के कारण उक्त मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे शक्ति नहर के क्षतिग्रस्त होने की प्रबल संभावना है और नहर के क्षतिग्रस्त होने की दशा में प्रदेश सरकार को 114 मेगावाट विद्युत की हानि के साथ ही जनहानि होने की प्रबल संभावना है।
उन्होंने कहा कि ग्राम वासियों द्वारा सीएम पोर्टल पर भी प्रकरण की शिकायत कई बार दर्ज कराई गई है एवं विभाग के अधिशासी अभियंता परियोजना जनपद अनुरक्षण ढालीपुर द्वारा भी विभिन्न पत्रें के माध्यम से उक्त मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही रोकने हेतु अनुरोध किया जा चुका है। उन्होंने आयोग के अध्यक्ष से आग्रह किया कि प्रकरण का संज्ञान लेकर उचित आदेश पारित किए जाएं ताकि संभावित जनधन की हानि से प्रदेश और जनता को बचाया जा सके।